प्रभु यीशु के जन्म को लेकर चर्च में हुई जागरण मीसा, क्रिसमस आज
प्रभु यीशु का जन्मदिवस क्रिसमस के रूप में गुरुवार को मनाया जायेगा. इससे पहले बुधवार की रात तलखापुर स्थित कैथोलिक चर्च में जागरण मीसा का आयोजन हुआ.
डुमरा. प्रभु यीशु का जन्मदिवस क्रिसमस के रूप में गुरुवार को मनाया जायेगा. इससे पहले बुधवार की रात तलखापुर स्थित कैथोलिक चर्च में जागरण मीसा का आयोजन हुआ. क्रिसमस को लेकर चर्च को रंगीन रौशनी से सजाया गया है. परिसर में जगह-जगह क्रिसमस ट्री को आकर्षक रंगीन लाइट व गुब्बारा से सजाया गया है. वहीं चर्च परिसर में बनाये गए गौशाला में प्रभु यीशु के जन्म की झांकी प्रदर्शित किया गया है. मध्य रात्रि में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमे लोगों ने केक काटकर एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दिया. इस दौरान विश्व शांति, परिवार एवं समाज में शांति व करुणा का भावना जागृत करने के लिए मीसा प्रार्थना किया गया. चर्च के फादर जोसेफ मरांडी ने प्रभु यीशु के संदेश को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि प्रभु का जन्म ही प्यार बांटने व आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए हुआ है. उन्होंने बताया कि प्रभु का जन्म अंधकार में भटक रहे लोगो को प्रकाश में लाने के लिए हुआ था. फादर मरांडी ने बताया कि गुरुवार को चर्च आमलोगों के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा. इस अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए चर्च परिसर में प्रशासनिक स्तर से दंडाधिकारी व पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
