आलिम व फाजिल की परीक्षा में 89 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना द्वारा संचालित आलिम (स्नातक) एवं फाजिल (एमए) की परीक्षा तीसरे दिन बुधवार को भी शांतिपूर्ण रही.

By VINAY PANDEY | December 24, 2025 9:58 PM

सीतामढ़ी. मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना द्वारा संचालित आलिम (स्नातक) एवं फाजिल (एमए) की परीक्षा तीसरे दिन बुधवार को भी शांतिपूर्ण रही. सीतामढ़ी एवं शिवहर जिले के लिए एकमात्र परीक्षा केंद्र डॉ इंदल सिंह नवीन आरकेपीएलडी किसान कॉलेज, बरियारपुर को बनाया गया है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी. प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक राजीव रंजन, आब्जर्वर प्रो मसूद आलम उर्फ गौहर सिद्दीकी एवं जिला से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी राजीव रंजन सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, प्रथम पाली में आलिम प्रथम वर्ष एवं फाजिल प्रथम वर्ष की परीक्षा में कुल 588 में से 536 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 52 अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में आलिम सेकेंड इयर, आलिम फाइनल इयर एवं फाजिल सेकेंड इयर की परीक्षा में कुल 581 में से 544 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 37 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस प्रकार दोनों पालियों में कुल 1080 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और कुल 89 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है