आज होगी 71वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा, आठ केंद्रों पर 4464 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा आज शनिवार को शिवहर जिले में आयोजित होगी.
शिवहर: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा आज शनिवार को शिवहर जिले में आयोजित होगी. परीक्षा के सफल और कदाचार-मुक्त संचालन के लिए जिले में कुल आठ केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 4464 परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक ही पाली में आयोजित होगी. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम परीक्षा को स्वच्छ और निष्पक्ष माहौल में कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) चंदन कुमार के अनुसार, सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगे और सभी जगहों पर जैमर भी लगाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, गश्ती दल और उड़नदस्ता दल की भी तैनाती की गई है. केंद्राधीक्षकों को सुबह नौ बजे से ही परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया गया है. परीक्षार्थियों को सघन जांच के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. यदि कोई परीक्षार्थी ब्लूटूथ या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ पकड़ा जाता है, तो केंद्राधीक्षक समेत सुरक्षा में तैनात दंडाधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर कड़े नियम लागू परीक्षा के दौरान कई कड़े नियम लागू किए गए हैं. एक बेंच पर दो से अधिक परीक्षार्थी नहीं बैठेंगे और बेंचों के बीच कम से कम तीन फुट की दूरी होगी. परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, या लिखित सामग्री ले जाने की सख्त मनाही है. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले यानी 11 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही, परीक्षा समाप्त होने से पहले कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा भवन नहीं छोड़ सकेगा. परीक्षार्थियों को आयोग द्वारा जारी ई-एडमिट कार्ड और फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ ही प्रवेश मिलेगा. उन्हें एक अतिरिक्त ई-एडमिट कार्ड भी लाना होगा, जिसे वे परीक्षा अवधि में हस्ताक्षर कर वीक्षक को सौंपेंगे. परीक्षा केंद्रों पर वीक्षक और केंद्राधीक्षक भी मोबाइल फोन का उपयोग नहीं कर सकेंगे. परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय और एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा को परीक्षा संयोजक मनोनीत किया गया है. इन केंद्रों पर होगी परीक्षा जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर कुल 4464 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इसमें श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 576, शिवहर प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 480, श्रीराम खेलावन जंगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 576, तरियानी स्थित ठाकुर रामानंदन राजेन्द्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 564, पिपराही स्थित कलावती जियालाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 636, पुरनहिया स्थित सुनौल सुल्तान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 552, डुमरी कटसरी स्थित नयागांव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 576 और नगर के सुंदरपुर खरौना स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में 504 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
