sitamarhi news : सलेमपुर वार्ड 4 में 6 परिवार का घर जलकर हुआ राख, महिला भी झुलसी

प्रखंड क्षेत्र के सलेमपुर वार्ड नंबर 4 में खाना बनाने के दौरान अचानक आग लगने से 6 परिवारों को काफी क्षति हुई है.जिसमें एक महिला भी झुलस गई.

By VINAY PANDEY | April 21, 2025 7:19 PM

तरियानी: प्रखंड क्षेत्र के सलेमपुर वार्ड नंबर 4 में खाना बनाने के दौरान अचानक आग लगने से 6 परिवारों को काफी क्षति हुई है.जिसमें एक महिला भी झुलस गई. जिसका इलाज सरोजा सीताराम सदर अस्पताल शिवहर में कराया गया. अचानक आग लगने से 6 परिवारों के घर में रखें सभी सामान अनाज, कपड़ा, सोना- चांदी, नगद राशि सभी जलकर राख हो गया. वहीं एक दुधारू गाय भी जल कर घायल हो गई. साथ में एक महिला भी झुलस गई है. इस दौरान स्थानीय मुखिया अंजली कुमारी एवं उनके पति पूर्व मुखिया मनोज कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 4 में मोहम्मद अलाउद्दीन मियां पिता स्वर्गीय जमीर मियां, मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद इस्ताक, राजदेव महतो, हरिशंकर शाह, मोहम्मद तौफीक के घर में खाना बनाने से लगी आग से सब जलकर नष्ट हो गया. मौके पर सीओ अमित कुमार पहुंच कर जायजा लिया तथा आश्वासन दिया कि आपदा पीड़ित को मिलने वाली लाभ सभी अग्नि पीड़ित को मिलेगा.

कमरौली के पैक्स चुनाव में 63.70% हुआ मतदान

शिवहर: जिले के पिपराही प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कमरौली पंचायत के मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया गया.डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के हवाले से बताया गया है कि कुल 63.70% मतदान हुआ है. जिसमें पुरुष 521 एवं महिला-288 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतपेटियों को बज्रगृह में सुरक्षित रखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है