पुनौरा धाम में मां जानकी के भव्य मंदिर निर्माण का आदेश जारी, 151 फुट ऊंचा होगा माता सीता का मंदिर

Sitamarhi News: सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. 942 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह मंदिर धार्मिक पर्यटन को नई पहचान देगा. परियोजना पूरी होने के बाद पुनौराधाम तीर्थ स्थल के रूप में उभरेगा.

By Paritosh Shahi | December 15, 2025 9:04 PM

Sitamarhi News: सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी का भव्य मंदिर निर्माण के लिए सोमवार को आदेश जारी कर दिया गया. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के चयनित अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को मंदिर निर्माण का कार्य सौंपा गया. इस परियोजना पर कुल 942.383 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. 42 माह में कार्य पूर्ण करने की संभावित तिथि निर्धारित की गयी है. इस परिसर में बनने वाले मुख्य मंदिर की ऊंचाई 151 फुट की होगी.

क्या-क्या सुविधा मिलेगी

इस परियोजना के तहत मुख्य मंदिर के चारों ओर परिक्रमा पथ, परकोटा, अनुष्ठान मंडप का निर्माण किया जायेगा. साथ ही मां जानकी के सौंदर्यीकरण का कार्य भी होगा. पर्यटकों (तीर्थ यात्रियों) के ठहरने, म्यूजियम एवं ऑडिटोरियम की भी सुविधा उपलब्ध होगी.

सरकार की ओर से 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने के लिए 165.57 करोड़ की राशि की भी स्वीकृति दी गयी है. पुनौराधाम मंदिर में 17 एकड़ भूमि पूर्व से उपलब्ध है. मंदिर निर्माण के बाद 10 वर्षों के लिए संचालन एवं प्रबंधन से संबंधित कार्य भी किये जायेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

रामायण में पुनौरा धाम मां सीता की जन्म स्थली

इस मंदिर की महत्ता काफी पौराणिक एवं ऐतिहासिक है. पौराणिक धर्मग्रंथ रामायण में पुनौराधाम माता सीता की जन्म स्थली है. माता सीता की जन्मस्थली होने के कारण हिंदुओं एवं सनातनियों के लिए यह परम पवित्र तीर्थ स्थल के रूप में जाना जाता है.

अयोध्या में भगवान श्रीराम के नवनिर्मित भव्य मंदिर निर्माण के बाद इसी के अनुरूप बिहार सरकार द्वारा पुनौरा धाम में भी भव्य मंदिर निर्माण किया जाना है. पर्यटन विभाग द्वारा मां जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम सीतामढ़ी के विकास के लिए मंदिर परिसर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

इसे भी पढ़ें: एलाइनमेंट बदला, अब किशनगंज में 72 किमी तक गुजरेगा सिलीगुड़ी-गोरखपुर एक्सप्रेसवे, देखिये लेटेस्ट अपडेट