सीतामढ़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बड़ी मात्रा में नेपाली शराब के साथ 6 गिरफ्तार

एसपी अमित रंजन के निर्देश पर जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया गया है.

By VINAY PANDEY | December 11, 2025 6:02 PM

सीतामढ़ी. एसपी अमित रंजन के निर्देश पर जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया गया है. इसी क्रम में सहियारा व सोनबरसा थाना क्षेत्रों में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल की है.

–सहियारा में 100 कार्टन शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

सहियारा थाना पुलिस ने छापेमारी के दौरान 100 कार्टून नेपाली देशी शराब के साथ 05 तस्करों को गिरफ्तार किया है. घटनास्थल से 02 मोटरसाइकिल और 01 स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त किया गया हैं. सभी आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत अग्रिम विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

–99 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार

इधर, सोनबरसा थाना क्षेत्र में पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 99 लीटर नेपाली देशी सौंफी शराब बरामद किया है. इस मामले में भी पुलिस आगे की कठोर कार्रवाई कर रही है.

–विधि-व्यवस्था को लेकर औचक निरीक्षण

इधर गुरुवार को एसपी के आदेश पर अंचल निरीक्षक, पुपरी ने बाजपट्टी, पुपरी सहित कई थाना क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया. उन्होंने ओडी जांच, गश्ती दल एवं डायल-112 की सक्रियता का जायजा लिया और अधिकारियों को सतर्क रहने व समय पर प्रतिक्रिया देने के निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है