sitamarhi news : डुमरा में बुर्जुग महिला से पांच लाख के सोने की चेन छीनी

डुमरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर में मंगलवार की अहले सुबह दरवाजे पर खड़ी बुर्जुग महिला से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली.

By VINAY PANDEY | April 22, 2025 9:14 PM

सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर में मंगलवार की अहले सुबह दरवाजे पर खड़ी बुर्जुग महिला से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली. महिला के हल्ला करने पर बाइक सवार बदमाश गोली मारने की धमकी देते हुए विश्वनाथपुर चौक की ओर भाग निकला. सूचना पर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की. बदमाशों की पहचान के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला. इस संबंध में पीड़िता के पोता विश्वनाथपुर निवासी मृगांक शेखर के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में मृगांक ने बताया है कि 85 वर्षीय दादी ललिता सिन्हा मंगलवार की अहले सुबह करीब 5:30 बजे अपने कैंपस में टहलने के बाद दरवाजे पर खड़ी थी. इसी दौरान अपाचे बाइक सवार दो बदमाश पास आकर उनसे सचिन नामक व्यक्ति के घर का पता पूछा. इसपर उनके द्वारा नही मालूम होने की बात कही गयी. इसके बाद दोनों बदमाश वहां से चले गए और करीब 20 मीटर की दूरी पर जाकर पुन: बाइक घुमाकर उनके गले में पहने करीब पांच लाख रुपये का सोने का चेन झपट्टा मारकर छीन लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है