शराब तस्करों पर नकेल : छापेमारी में 4470 बोतल शराब व नौ बाइक जब्त

थाना में तैनात डायल 112 की टीम ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

By VINAY PANDEY | December 9, 2025 6:12 PM

परिहार. थाना में तैनात डायल 112 की टीम ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. जबकि, पांच धंधेबाज भागने में सफल रहे. पुलिस ने 4470 बोतल शराब बरामद किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान बाजपट्टी थाना के महुआइन गांव निवासी कुमार प्रभात के 20 वर्षीय पुत्र सोमजी कुमार के रूप में हुई है. वहीं भागने वाले तस्करों में बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मासूम, नसीम, राजन, मिथलेश व कुंजेश कुमार के रूप में हुई है. डायल 112 टीम पर तैनात जमादार नसीम अख्तर ने बताया कि गस्ती के दौड़ान गोरहारी -पिपरा विश्नपुर के सरेह वाले रास्ते में कई बाइक सवार युवक जुट की बोरी में सामान लोड किए हुए था. पुलिस की गाड़ी देखते ही सभी युवक बाइक पटक कर घनी आबादी वाले इलाके की तरफ भाग गया. एक तस्कर को गस्ती टीम ने धर दबोचा. शराब और नौ बाइक को जब्त कर थाना लाया गया. शराब बरामदगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है