Sitamarhi: फैसिलिटेशन सेंटर पर दूसरे दिन 395 कर्मियों ने किया मतदान
सेवा मतदाता, विशेष मतदाताओं व निर्वाचन कार्य के लिये तैनात कर्मियों के लिए दूसरे दिन शनिवार को पोस्टल बैलट से मतदान हुआ.
By RANJEET THAKUR |
November 1, 2025 9:48 PM
...
डुमरा. सेवा मतदाता, विशेष मतदाताओं व निर्वाचन कार्य के लिये तैनात कर्मियों के लिए दूसरे दिन शनिवार को पोस्टल बैलट से मतदान हुआ. नोडल पदाधिकारी, पोस्टल बैलेट कोषांग ने बताया कि परिहार में 61, सीतामढ़ी में 85, रीगा में 34, बथनाहा में 79, बेलसंड में 14, रुन्नीसैदपुर में 33, बाजपट्टी में 43 व सुरसंड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 46 मतदान पड़े. दूसरे दिन कुल 395 मतदान हुए. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के अंतर्गत सेवा मतदाताओं, विशेष मतदाताओं, हिरासत के अधीन निर्वाचक, निर्वाचन कार्य पर तैनात कर्मियों, निर्वाचन कर्तव्य पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों, सेक्टर व जोनल पदाधिकारी, माइक्रो प्रेक्षक, ड्राइवर व सफाई कर्मियों को डाक मतपत्र के माध्यम से मत देने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी. मतदान दल के द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण स्थल पर डाक मत-पत्र द्वारा मतदान के लिए जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए एनएसडीएवी पब्लिक स्कूल, डुमरा में आठ फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित किया गया है, जहां पांच नवंबर तक मतदान होगा. मतदान का समय सुबह 9.00 से शाम 5.00 अपराह्न तक निर्धारित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है