टंडसपुर से 290 लीटर सौंफी शराब बरामद
थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान टंडसपुर तिनमुहानी सड़क के समीप एक काले रंग के इ-रिक्शा से करीब 290 लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
बथनाहा. थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान टंडसपुर तिनमुहानी सड़क के समीप एक काले रंग के इ-रिक्शा से करीब 290 लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपित कारोबारी की पहचान थाना क्षेत्र के मैवी गांव निवासी फिरोज अंसारी के पुत्र हामिद अंसारी के रुप में की गयी है. पुष्टि थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने की. उपमुखिया के दलान में लगी बाइक क्षतिग्रस्त किया बोखड़ा. थाना क्षेत्र के पकटोला गांव के वार्ड नंबर आठ में मंगलवार की रात उपमुखिया अंगेज प्रवीण के दलान में लगी ग्लैमर बाइक को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. असामाजिक तत्वों ने उप मुखिया के आवास पर लगे नेमप्लेट व बल्ब को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. घटना के संबंध में पकटोला गांव निवासी व उपमुखिया अंगेज प्रवीण के प्रतिनिधि मो शहाबुद्दीन ने थाने में लिखित शिकायत की है. बनगांव बाजार से स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी, प्राथमिकी बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के बनगांव बाजार से अज्ञात चोरों ने एक व्यक्ति की स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी कर ली. घटना 21 दिसंबर रात्रि की बतायी जा रही है. इस संबंध में स्कॉर्पियो(बीआरr06 डीई 9564) गाड़ी के मालिक बनगांव बाजार निवासी शेषनाथ प्रसाद के पुत्र सौरभ कुमार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
