Sitamarhi: वर्ष 2018 बैच के 28 दारोगा का मुजफ्फरपुर जिले में तबादला

. तिरहुत क्षेत्र अंतर्गत एक ही जिला में पांच वर्ष या उससे अधिक की अवधि पूर्ण कर चुके वर्ष 2018 बैच के 28 पुलिस अवर निरीक्षकोंं (दारोगा) का तबादला किया गया है.

By RANJEET THAKUR | August 27, 2025 4:42 PM

सीतामढ़ी. तिरहुत क्षेत्र अंतर्गत एक ही जिला में पांच वर्ष या उससे अधिक की अवधि पूर्ण कर चुके वर्ष 2018 बैच के 28 पुलिस अवर निरीक्षकोंं (दारोगा) का तबादला किया गया है. वहीं, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिला बल से 28 पुलिस अवर निरीक्षकों की सीतामढ़ी जिला बल में पोस्टिंग की गयी है. सीतामढ़ी जिला में पोस्टेड पुलिस अवर निरीक्षकों का तबादला मुजफ्फरपुर जिला बल में किया गया है. इस संदर्भ में तिरहुत प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर के डीआइजी चंदन कुशवाहा ने आदेश जारी किया है. स्थानांतरित पुलिस अवर निरीक्षकों में सात फिलवक्त अलग-अलग थानों में थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं. सूची के मुताबिक, स्थानांतरित पुलिस अवर निरीक्षकों में प्रवीण कुमार, डुमरा थानाध्यक्ष सुखविंदर, कुमार प्रभाकर, श्यामजी कुमार, विष्णुदेव कुमार, रॉकी कुमार, उदय कुमार दास, रविकांत कुमार(गृह जिला पटना), सकेंद्र कुमार, मनीष कुमार, पंकज कुमार, पुनौरा थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव, बोखड़ा थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय, शिवचंद्र यादव, कुंदन कुमार, पिंटू कुमार, कन्हौली थानाध्यक्ष सेंटू कुमार, सुप्पी थानाध्यक्ष ओम पुकार प्रिय, रविकांत कुमार(गृह जिला औरंगाबाद), एससीएसटी थानाध्यक्ष संध्या रानी, कुमारी पुष्पा, रश्मि कुमारी, सुचित्रा कुमारी, स्नेहा, चोरौत थानाध्यक्ष नेहा कुमारी, अनुपमा कुमारी, कविता कुमारी, कल्याणी कुमारी का तबादला किया गया है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर जिला बल से पुअनि बिरवल कुशवाहा, सुरेंद्र कुमार, ललन कुमार, शशिरंजन, देवव्रत कुमार, अमर राज, राजन कुमार, आशीष कुमार ठाकुर, मो नजरे इमाम, रविकांत कुमार, रमण राज, पंकज यादव, मोनू कुमार, सुनील कुमार यादव, अरविंद कुमार गिरी, राकेश कुमार शर्मा, शशिभूषण कुमार, संजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार निषाद, सोनी कुमारी-528, सीमा यादव, वैशाली जिला बल से मोनी कुमारी, प्रीति कुमारी-1, पुष्पलता कुमारी, पुजा कुमारी, गुंजन कुमारी, प्रीति कुमारी-2 एवं रचयिता कुमारी की पोस्टिंग सीतामढ़ी जिला बल में की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है