273 मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से डाले मत

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में बने सुविधा केंद्र में मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर दिया गया है.

By RANJEET THAKUR | November 1, 2025 9:50 PM

शिवहर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देश पर शिवहर जिले में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों और पदाधिकारियों के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की विशेष सुविधा श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में बने सुविधा केंद्र में मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर दिया गया है.जहां मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.वही बैलेट पेपर व पोस्टल बैलेट कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला सहकारिता पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को 22- शिवहर विस क्षेत्र के 273 मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किये है.जो अब तक 22- शिवहर विस क्षेत्र के 526 मत पोस्टल बैलेट से डाले गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है