उम्मीद : नये वर्ष में जिले में बन जायेंगे 229 पंचायत सरकार भवन

नए वर्ष- 2026 में जिले में 229 पंचायत सरकार भवन बन जाने की उम्मीद है. तीन एजेंसियां निर्माण कार्य करा रही हैं.

By VINAY PANDEY | December 31, 2025 10:01 PM

सीतामढ़ी. नए वर्ष- 2026 में जिले में 229 पंचायत सरकार भवन बन जाने की उम्मीद है. तीन एजेंसियां निर्माण कार्य करा रही हैं. जिले में कुल 258 पंचायत हैं. इनमें से 28 पंचायतों में भवन बन चुके हैं, जबकि अन्य पंचायतों में निर्माण कार्य शेष है. चार पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के निर्माण की स्वीकृति नहीं मिली है. निर्माण एजेंसी में क्रमशः एलईओ, पंचायत व भवन प्रमंडल शामिल है.

— पंचायत स्तर से दो भवन का निर्माण पूरा

बताया गया है कि निर्माण एजेंसी पंचायत भी है. 32 पंचायतों को भवन निर्माण का जिम्मा दिया गया है. दो पंचायतों में निर्माण पूरा है, जबकि 31 स्थानों पर कार्य जारी है. इधर, एलईओ द्वारा 26 पंचायतों में भवन के कार्य को पूरा करा दिया गया है, जबकि 56 पंचायतों में कार्य जारी है. 30 पंचायतों में निर्माण कार्य शुरू ही नहीं कराया गया है. भवन प्रमंडल के स्तर से करीब 99 पंचायतों में भवन का निर्माण कराया जा रहा है.

— इन पंचायतों में भवन निर्माण पूरा

जिन पंचायतों में भवन बन चुका है, उनमें क्रमशः बाजपट्टी प्रखंड की बाजपट्टी व बनगांव दक्षिणी, पटदौरा, बथनाहा की शाहपुर शीतलपट्टी, बखरी, दिग्घी, बेलसंड की पचनौर, बोखड़ा प्रखंड की बोखड़ा, महिसौथा, डुमरा की बेरवास, खैरवा, रामपुर परोरी, मेजरगंज की डुमरी कला, नानपुर की गौरा, कोईली, परिहार की बेला मच्छपकौनी, बेतहा, नरंगा दक्षिणी, परसंडी, परसौनी की परशुरामपुर, रीगा की भगवानपुर, रीगा प्रखंड की रीगा द्वितीय, सोनबरसा की विशनपुर गोनाही, खाप खोपराहा, मढिया, सुप्पी की हरपुर पिपरा, सुरसंड की दिवारी मतौना व पठनपुरा पंचायत शामिल है.

— पंचायत एजेंसी से कार्य शुरू नहीं

जिन पंचायतों में पंचायत एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है, उन पंचायतों क्रमशः बाजीतपुर, हुमायूंपुर, बैरहा बाराही, चकौती, रनौली, हरिछपरा, कुम्हारा विशनपुर, बहेरा जाहिदपुर, बिरार, गौरी, सिरसी, भेड़रहिया, धनहा, धराहरवा, जगदर, सुतिहारा, मदनपुर, हरिहरपुर, कुशमारी, रेवासी, रीगा प्रथम, बहिलवारा, बलुआ, बेंगाही रामनगर, महेशा फरकपुर, मानिक चौक दक्षिणी, रून्नीसैदपुर मध्य, इंदरवा, अमाना व कड़रवाना पंचायत शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है