बैंक से लौट रहे सीएसपी संचालक से 2.47 लाख लूटे
तरियानी थाना क्षेत्र में सोमवार को सीएसपी संचालक और शरीफ नगर निवासी विजय कुमार से अपराधियों ने 2 लाख 47 हजार रुपये लूट लिये.
तरियानी (शिवहर)
तरियानी थाना क्षेत्र में सोमवार को सीएसपी संचालक और शरीफ नगर निवासी विजय कुमार से अपराधियों ने 2 लाख 47 हजार रुपये लूट लिये. वह 11.30 बजे इंडियन बैंक, नरवारा से 2 लाख 20 हजार रुपये निकालकर अपने घर शरीफ नगर लौट रहे थे. नरवारा दुर्गा मंदिर के पूर्वी चौर के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर पिस्तौल के बल पर सारा पैसा लूट लिया.
विजय कुमार ने बताया कि उनके पास पहले से 27 हजार रुपये भी थे. कुल 2 लाख 47 हजार रुपये अपराधियों ने लूट लिये. उन्होंने कहा कि अपराधियों ने विरोध करने पर गाली-गलौज की. शर्ट फाड़ते हुए जान से मारने की धमकी दी. तरियानी थानाध्यक्ष विनय प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच जारी है. अभी तक सीएसपी संचालक से औपचारिक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
