Sitamarhi News :191.300 किलोग्राम गांजा जब्त, मां व उसके दो पुत्र गिरफ्तार

Sitamarhi News : गम्हरिया गांव में छापेमारी कर एक झोपड़ी से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 4:21 AM

Sitamarhi News : बेला स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात गम्हरिया गांव में छापेमारी कर एक झोपड़ी से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. इस मामले में मां व उसके दो पुत्रों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में स्थानीय निवासी राजाराम मंडल की पत्नी सुशीला देवी व पुत्र हरिशंकर कुमार एवं उमेश कुमार शामिल हैं.

टीम का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी रवि रंजन ने बताया कि तस्करों के ठिकाने से 191.300 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. इन तस्करों ने गांजा की यह खेप नेपाल से लायी थी. पुलिस से बचने के लिए इसे झोपड़ी में छिपाकर रखा गया था. सूचना के आधार पर घेराबंदी कर तलाशी ली गयी, जिसमें गांजा की खेप बरामद की गयी. इस मामले में मादक पदार्थ अधिनियम समेत सुंसगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार मां व उसके दोनों पुत्रों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Also Read : Sitamarhi News : महिंदवारा में वाहन चेकिंग में आर्म्स समेत सप्लायर गिरफ्तार