एमडीएम: तीन प्रधान शिक्षक को 147233 आर्थिक दंड
जिले के स्कूलों में एमडीएम में गड़बड़ी का सिलसिला जारी है. एक बार फिर तीन प्रधान शिक्षक पर आर्थिक दंड लगाया गया है.
सीतामढ़ी. जिले के स्कूलों में एमडीएम में गड़बड़ी का सिलसिला जारी है. एक बार फिर तीन प्रधान शिक्षक पर आर्थिक दंड लगाया गया है. उक्त तीनों पर अधिक बच्चों की हाजिरी बनाकर एमडीएम में गड़बड़ी करने का आरोप है. एमडीएम डीपीओ ने तीनों प्रधान को आर्थिक दंड की राशि सरकारी खाते में जमा करने का निर्देश दिया है. साथ ही चेतावनी दी है कि शीघ्र राशि जमा नहीं की गई, तो वेतन से वसूली की जायेगी. — मिडिल स्कूल, हरपुरवा गोट का मामला बताया गया है कि बाजपट्टी प्रखंड के मवि, हरपुरवा गोट में एनडीएम की शिकायत पर एमडीएम डीपीओ ने रुन्नीसैदपुर के प्रखंड साधनसेवी से जांच कराई थी. उन्होंने रिपोर्ट किया कि उक्त स्कूल में अधिक बच्चों की हाजिरी बनाकर एमडीएम की अधिक राशि की निकासी की जाती है. रिपोर्ट के आलोक में डीपीओ ने प्रधान शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा. उक्त स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं रहने पर डीपीओ ने 71642 आर्थिक दंड लगाया है. इधर, इसी तरह के आरोप में बाजपट्टी प्रखंड के मवि, बसहा कन्या के प्रधान शिक्षक पर 53651 रूपये और प्रावि., बाजपट्टी गोट उर्दू के प्रधान पर 21940 रूपये आर्थिक दंड लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
