ई-रिक्शा से 108 लीटर शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

मद्य निषेध विभाग की टीम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के बनौली चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान ई-रिक्शा से 108 लीटर नेपाली सौंफी शराब जब्त किया है.

By VINAY PANDEY | December 24, 2025 10:10 PM

पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के बनौली चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान ई-रिक्शा से 108 लीटर नेपाली सौंफी शराब जब्त किया है. साथ ही एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के पथंपाकर गांव निवासी प्रेम शंकर राय के पुत्र श्रवण कुमार के रुप में की गयी है. इस संबंध में जमादार कर्ण कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छह चालकों से 15 हजार का चालान काटा चोरौत. स्थानीय थाने की पुलिस ने चोरौत-भिट्ठामोड़ एनएच 227 पथ में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पीटीसी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने छह वाहन चालकों से कुल 15 हजार रुपये का चालान काटा गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष मोनी कुमारी ने की है. बताया गया कि कागजात में त्रुटि तथा अन्य नियमों के उल्लंघन पर उक्त कार्रवाई की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है