बस से 10 किलोग्राम गांजा बरामद, तस्कर फरार
बुधवार शाम नगर के हॉस्पिटल रोड बस स्टैंड बैरगनिया से शिवहर जानेवाली बस (बीआर30 पीए 2427) में छापेमारी कर 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया है.
बैरगनिया. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 20वीं बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना पर बुधवार शाम नगर के हॉस्पिटल रोड बस स्टैंड बैरगनिया से शिवहर जानेवाली बस (बीआर30 पीए 2427) में छापेमारी कर 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. हालांकि तस्कर भाग निकला. निरीक्षक अविनाश कुमार के नेतृत्व में जवानों को उक्त सफलता मिली है. जब्त गांजा को स्थानीय थाना के हवाले कर दिया गया. थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मेहसौल में हत्या के प्रयास मामले में दो गिरफ्तार सीतामढ़ी. मेहसौल थाने की पुलिस ने बुधवार रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर हत्या के प्रयास मामले में आरोपित दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्तियों में मेहसौल गांव निवासी मो शमशाद आलम एवं रेलवे स्टेश्न रोड निवासी महेश साह शामिल है. थानाध्यक्ष मो असदुल्लाह ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि आवश्यक कार्रवाई के उपरांत दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
