बिहार में Unlock 2.0 का Guidelines जारी, स्कूल-कोचिंग को राहत नहीं, जानिए बिहार में कब से खुल सकता है School

school reopen in bihar: बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जैसे-जैसे घटती जा रही है, छूट का दायरा बढ़ता जा रहा है. राज्य सरकार ने अनलॉक-2 की घोषणा की है, जिसकी समय सीमा 16 से 22 जून तक होगी. इस बार रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. वहीं स्कूल और कोचिंग को लॉकडाउन से राहत नहीं मिली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2021 6:11 PM

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जैसे-जैसे घटती जा रही है, छूट का दायरा बढ़ता जा रहा है. राज्य सरकार ने अनलॉक-2 की घोषणा की है, जिसकी समय सीमा 16 से 22 जून तक होगी. इस बार रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. वहीं स्कूल और कोचिंग को लॉकडाउन से राहत नहीं मिली है.

अब राज्य में पचास फीसदी उपस्थिति के साथ सभी सरकारी और निजी कार्यालय शाम पांच बजे तक खुलेंगे. जबकि सभी बाजार, दुकानें, सभी तरह के कृषि कार्य बीज-खाद समेत अन्य से जुड़ी दुकानें और सब्जी-फल मंडी रोजाना सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक खुलेंगे. इसके अलावा सभी तरह की दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान पहले की तरह ही अल्टरनेट-डे के आधार पर सुबह छह से शाम छह बजे तक खुलेंगी.

जबकि, सभी धार्मिक स्थल, स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थान, पार्क, सिनेमा हॉल, मॉल समेत अन्य पहले की तरह ही बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित आपदा प्रबंधन समूह की महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस बैठक में लिये गये निर्णयों के बारे में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद और डीजीपी एसके सिंघल ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी. इन तमाम पाबंदियों के दायरे से पुलिस, बैंक, बीमा, ई-कॉमर्स समेत अन्य जरूरी सेवाओं को बाहर रखा गया है.

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि विवाह समारोह और श्राद्ध कार्यक्रमों में 20 से ज्यादा व्यक्ति की उपस्थिति नहीं होगी. शादी समारोह में बारात, डीजे पर पाबंदी बदस्तूर जारी रहेगी. बता दें कि राज्य में 5 मई से कोरोना कहर के कारण लॉकडाउन लगाया गया था.

कब से खुलेगा स्कूल- बता दें कि पिछले दिनों एक निजी मीडिया समूह से बात करते हुए शिक्षा मंत्री विजय चौधरी कहा कि अगर कोरोना वायरस मरीजों की संख्या नहीं बढ़ती है तो, जुलाई में स्कूल खोला जा सकता है. बिहार में लॉकडाउन के बाद नए साल में स्कूल खोला गया था, लेकिन दूसरी लहर के बाद फिर से स्कूल बंद कर दिया था.

Also Read: लोजपा में टूट के बाद पहली बार बोले चिराग पासवान- ‘मां समान होती है पार्टी’, पत्र शेयर कर हुए भावुक

Posted bY : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version