Sasaram News : सासाराम में गोली मार कर युवक की हत्या, प्रेमिका की हालत गंभीर
नगर थाना क्षेत्र के माइको पुरानी जीटी रोड किनारे स्थित आरव बैंक्वेट हॉल में सोमवार को एक युवक की गोली मार हत्या कर दी गयी
सासाराम सदर. नगर थाना क्षेत्र के माइको पुरानी जीटी रोड किनारे स्थित आरव बैंक्वेट हॉल में सोमवार को एक युवक की गोली मार हत्या कर दी गयी, जबकि युवती के सिर में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायल युवती को सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्रामपुर टोला निवासी पारसनाथ नट का 22 वर्षीय बेटा जैकी उर्फ लड्डू व युवती दलेलगंज निवासी उमेश शर्मा की 20 वर्षीय बेटी काजल कुमारी बतायी जाती है. प्रेमी-प्रेमिका मिलने के लिए उक्त होटल में पहुंचे थे. इस बीच, अपराधियों ने होटल में घुस युवक को गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. यह देख युवती ने जान बचाने के लिए होटल के बाहर भागी, जहां उसे भी गोली मार दी गयी. गोली उसके सिर में लगी और वह घायल हो गयी. हालांकि, प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या करने का प्रयास ही समझ रही है. लेकिन, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह ऑनर किलिंग का मामला है. इसमें किसी तीसरे व्यक्ति द्वारा गोली मारने की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
