Sasaram News : पुलिस से मुठभेड़ में दो अपराधी जख्मी, सात गिरफ्तार

शिक्षक परसथुआं थाना क्षेत्र के रूपीबांध गांव निवासी श्रीनिवास सिंह के पुत्र दिलीप कुमार को पुलिस ने मुठभेड़ कर सासाराम के तकिया मुहल्ले के शनिवार की शाम बरामद कर लिया.

By PRABHANJAY KUMAR | August 23, 2025 9:53 PM

सासाराम ग्रामीण़ कोचस थाना क्षेत्र के कपसिया मध्य विद्यालय में पदस्थापित शारीरिक शिक्षक परसथुआं थाना क्षेत्र के रूपीबांध गांव निवासी श्रीनिवास सिंह के पुत्र दिलीप कुमार को पुलिस ने मुठभेड़ कर सासाराम के तकिया मुहल्ले के शनिवार की शाम बरामद कर लिया. पुलिस के मुठभेड़ में दो अपराधियों को जख्मी होने की सूचना है. इसके साथ पुलिस ने दो कट्टा के साथ सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है .प्राप्त जानकारी के अनुसारए शिक्षक के अपहरण के बाद पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि शिक्षक को अपराधियों ने तकिया मुहल्ले में छुपा कर रखा है. एसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में छापामारी के दौरान घिरते देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर की. पुलिस की जवाबी फायरिंग के बीच दो अपराधियों को पैर में गोली लग गयी. इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ 2 कुमार वैभव ने बताया कि शिक्षक को सकुशल बरामद कर लिया गया है. फिलहाल गोली से दोनों घायल अपराधियों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि शुक्रवार की देर शाम मध्य विद्यालय कपसियां से स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने घर वापस लौट रहे परसथुआं थाना क्षेत्र के रूपीबांध गांव निवासी श्रीनिवास सिंह के पुत्र दिलीप कुमार को अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया था .इस दौरान अपराधियों ने उनके मोबाइल फोन 8084488957 से उनकी पत्नी के मोबाइल नंबर 8789436128 पर फोन कर पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. घटना के बाद से ही अपह्रत का मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है