Sasaram News : प्रतिनियुक्ति होते ही सातों शिक्षकों की बिगड़ी तबीयत, मेडिकल लाभ पर गये
रोहतासगढ़ पंचायत का प्राथमिक विद्यालय कछुअर व मध्य विद्यालय चाकडीह में पिछले दो वर्षों से चल रहे विवाद एक बार फिर उत्पन्न हो गया है.
अकबरपुर . रोहतासगढ़ पंचायत का प्राथमिक विद्यालय कछुअर व मध्य विद्यालय चाकडीह में पिछले दो वर्षों से चल रहे विवाद एक बार फिर उत्पन्न हो गया है. दरअसल इन दोनों विद्यालय में पूर्व में जो नियुक्त शिक्षक थे उन्हें लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर नये शिक्षकों को बहाल विभाग ने तो किया, मगर नये शिक्षक भी योगदान लेते ही मेडिकल लाभ लगाकर छुट्टी पर चले गये और 15 अगस्त के बाद अब तक विद्यालय चालू नहीं हो सका. पूर्व की भांति विद्यालय अभी भी बंद पड़ा है. इस संदर्भ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कन्हैया कुमार से पूछे जाने पर बताया है कि हां यह सही है कि सभी शिक्षक मेडिकल लाभ लेकर चले गये हैं और यह उनका मौलिक अधिकार भी है, उसमें हम क्या कर सकते हैं. मगर एक शिक्षक आज सोमवार के दिन विद्यालय को खोले हैं और ड्यूटी पर पहुंचे हैं, यह सूचना मुझे मिली है. मेडिकल लाभ से लौटने के बाद बाकी शिक्षकों से भी बात कर जाने के लिए तैयार किया जायेगा. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि उनका मेडिकल लाभ पूरी हो जायेगा तो वह लोग विद्यालय आते हैं कि नहीं यह तो आने वाला समय ही बतायेगा. ऐसे में दोनों विद्यालय के लगभग दो सौ छात्र-छात्राओं का भविष्य अभी भी अंधकार में है. ग्रामीणों का कहना है कि यह तो वही कहावत हो गयी कि ताड़ से गिरा खजूर में अटका. अब देखना यह है कि पूर्व से काम कर रहे शिक्षक ने जो हथकंडा अपनाया था क्या यह शिक्षक भी वैसे ही हथकंडा अपना कर निकलने की तैयारी में जुट गये हैं या वाकई में मेडिकल लाभ के बाद विद्यालय आने की नियत किये हैं या नहीं ये तो वक्त ही बतायेगा. # शिक्षक काट रहे या उठा रहे मजा निलंबित हुए सभी सातों शिक्षकों को सरकार निलंबित करके सजा नहीं बल्कि उन्हें मजा दे दी है. क्योंकि, वर्षों से विद्यालय में कार्यरत होने के बावजूद विद्यालयों को सुचारू रूप से चलाये भी नहीं और बैठे-बैठे वेतन भी उठाएं. ऐसे में बात बढ़ने के बाद सरकार को ही आइना दिखाकर चलते बने. दोनों विद्यालय में नियुक्त शिक्षक : कछुअर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक मोहम्मद रजा, पवन कुमार तथा बबलू अंसारी को नियुक्त किया गया. मध्य विद्यालय चाकडीह में संतोष प्रसाद, जावेद अहमद तथा शाहिद अमानुल्लाह की नियुक्ति की गयी है. # इन शिक्षकों को किया गया था निलंबित :- महेंद्र प्रसाद, निशा कमला, विमलेश कुमार सिंह, जीनत परवीन, शाहनवाज आलम, पप्पू कुमार, सौम्या कुमारी को दोनों विद्यालय से निलंबित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
