सासाराम में 5 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत, मृतकों में दो सगे भाई, कई और लोगों के बीमार होने की चर्चा

करगहर थाना क्षेत्र में बीते 24 घंटे के भीतर 5 लोगों की संदिग्ध मौत हो गयी है. मरनेवालों में दो युवक सगे भाई बताये जा रहे हैं. इस घटना के बाद इलाके में दहशत है. परिवारों में मातम छाया हुआ है. पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. अब तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2022 2:45 PM

सासाराम. सासाराम के करगहर थाना क्षेत्र में बीते 24 घंटे के भीतर 5 लोगों की संदिग्ध मौत हो गयी है. मरनेवालों में दो युवक सगे भाई बताये जा रहे हैं. इस घटना के बाद इलाके में दहशत है. परिवारों में मातम छाया हुआ है. पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. अब तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

एक के बाद एक हुई पांच लोगों की संदिग्ध मौत

एक के बाद एक हुई संदिग्ध मौत के संबंध में बताया जाता है कि बड़की खरारी निवासी अर्जुन पासवान के दो बेटे बुद्धू पासवान और चंदन पासवान की मंगलवार को संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. उसके कुछ देर बाद ही उसी गांव के धनंजय सिंह और संजय सिंह की भी अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. इन मौतों की सूचना के बाद लोग मौत के कारणों की जानकारी ले ही रहे थे कि बगल के गांव बभनी पहाड़ी में मनीष सिंह नामक एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी है। मृतकों में 4 लोगों के शवों का अंतिम संस्कार मंगलवार को ही किया जा चुका है, जबकि एक मृतक के शव के दाह संस्कार गुरुवार को किया गया है.

कई और लोग बीमार

बताया जा रहा है कि गांव के कुछ और लोग भी बीमार है. उनका इलाज प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. मौत के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है. इसकी स्पष्ट जानकारी भी नहीं मिल पा रही है, लेकिन दो बेटो को खोने वाले पिता अर्जुन पासवान कहते हैं कि उसके दोनों पुत्रों की मौत ब्रेन हेमरेज से हुई है, जबकि मनीष सिंह के पिता का कहना है कि उसके पुत्र की मौत पेट और कमर में असहनीय दर्द के बाद आंख की रोशनी चले जाने के कारण हुई है.

पुलिस पूरे घटनाक्रम से अनभिज्ञ

मृतक मनीष के पिता जगदीश सिंह का दावा हैं कि कभी-कभी वह शराब का सेवन किया करता था, लेकिन मौत कैसे हुई इसका पता अब तक नहीं चल पाया है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस पूरे घटनाक्रम से अनभिज्ञता जता रही है, जबकि इलाके में चर्चा है कि सभी मौत जहरीली शराब पीने के कारण हुई है. हालांकि यह जांच का विषय है कि दीपावली के अगले दिन 24 घंटे के भीतर इतने लोगों की मौत कैसे हुई.

Next Article

Exit mobile version