Sasaram News : मैं पीएम और सीएम का संदेश आप लोगों के लिए लाया हूं. : रामनाथ ठाकुर

मैं आप सभी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का संदेश लेकर आया हूं.

By PRABHANJAY KUMAR | August 25, 2025 9:31 PM

करगहर. मैं आप सभी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का संदेश लेकर आया हूं. आप लोग 2005 के बाद के बिहार की स्थिति और परिस्थिति से अवगत हैं. अगर नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी ने बिहार की उन्नति, प्रगति व विकास के लिए काम किया है, तो उस काम को आप सब याद रखेंगे. एक महीने में जो महाभारत होने वाला है, उस महाभारत में आप सभी को सम्मिलित होने के लिए न्योता देने आया हूं. यह बात सिरिसियां स्थित ईटवाडीह मैदान पर सोमवार को करगहर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार में दो-दो युवराज सड़क पर घूम रहे हैं. किस लिए घूम रहे हैं? किसके लिए घूम रहे हैं? इस बात को याद रखना है. आगे आने वाले महाभारत में आप सभी को सचेत रहना है. एक-एक वोट से नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री के हाथ को मजबूत करना है. कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पटेल ने की. संचालन जदयू जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा ने किया. उद्घाटन केंद्रीय मंत्री के साथ श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह, पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, विधान पार्षद उप नेता ललन सर्राफ, लोजपा (आर) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय, रालोमो महासचिव रेखा गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. श्रम संसाधन मंत्री : वहीं, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि एनडीए का परिवार बहुत बड़ा है. सभी लोग एकजुट होकर महाभारत का युद्ध लड़े, तो विजय निश्चित है. हम एनडीए वाले दोनों युवराजों से सड़क, बिजली, सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा पर बात करने को कहते हैं, तो वे इस पर बात करने को तैयार नहीं होते. दोनों युवराज जनता को भ्रमित करने के लिए अनाप शनाप बातें करते फिर रहें हैं. एनडीए की सरकार भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के नाम पर कौशल विश्वविद्यालय खोलने जा रही है. रालोमो राष्ट्रीय महासचिव : रालोमो राष्ट्रीय महासचिव रेखा गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ता हर बूथ तक जाएं. लोगों को एनडीए की कार्यों की जानकारी दें. उन्होंने कहा कि 2005 के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हर क्षेत्र में काम हुआ है. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर काम किया गया. ललन सर्राफ : ललन सर्राफ ने कहा कि करगहर को आजाद कराना है. इसके लिए हमें इधर उधर भटकने से नहीं होगा. हर बूथ पर 1200 वोट होता है. लोजपा के हुलास पांडेय ने कहा कि पहले बाहर जाते थे, तो शर्म से बिहार का नाम नहीं बता पाते थे. नीतीश कुमार के नेतृत्व में अब बिहार को बिहार कहने में गर्व महसूस होता है. पूर्व मंत्री : पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि 2025 में एनडीए की विजय रथ को कोई नहीं रोक सकता है. पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह ने कहा कि इस बार एनडीए गठबंधन जिसको टिकट देगा वही करगहर का विधायक बनेगा. सम्मेलन को जदयू नेता बद्री भगत, भाजपा नेत्री शीला सिंह कुशवाहा, अशोक पटेल उर्फ पप्पू चौधरी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जिला पार्षद निलम पटेल, पूनम देवी, उषा पटेल, कमलेश पासवान, कमलेश राय, कपिल कुशवाहा, शंभू नाथ सिन्हा, टुनु खान संबोधित किया. भाजपा जिलाध्यक्ष मंच से उतरे उपेक्षा किये जाने से नाराज भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पटेल मंच से उतर गये. उनके मंच से उतरते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी सभा स्थल से बाहर चले गये. लेकिन, मंत्री संतोष कुमार सिंह और एनडीए नेताओं के फोन पर वे पुन: अपने समर्थकों के साथ मंच पर वापस लौट. उन्होंने कहा कि मैं लघुशंका के लिए बाहर गया था. सवाल उठा एक साथ इतने लोगों को लघुशंका? गाड़ियों के पोस्टर पर दिखे दिनेश राय करगहर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के दावेदारों में एक पूर्व आइएएस दिनेश कुमार राय कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच पर नजर नहीं आये. लेकिन, सम्मेलन में आयी सैकड़ों गाड़ियों पर उनके पोस्टर उनकी उपस्थिति दर्शाता रहा. सम्मेलन में जदयू नेता बद्री भगत के समर्थन में भी कुछ लोगों ने नारेबाजी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है