Sasaram News : वाहन के रौंदने से बाइक सवार पति-पत्नी और साली की मौत
शिवसागर थाना क्षेत्र में गिरधरिया मोड़ स्थित एनएच-19 के ब्रिज पर रविवार को अज्ञात वाहन के रौंदने से बाइक सवार पति-पत्नी और साली की मौत हो गयी.
शिवसागर. शिवसागर थाना क्षेत्र में गिरधरिया मोड़ स्थित एनएच-19 के ब्रिज पर रविवार को अज्ञात वाहन के रौंदने से बाइक सवार पति-पत्नी और साली की मौत हो गयी. मरनेवालों की पहचान सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बनरिया गांव निवासी 45 वर्षीय शंकर चौधरी, पत्नी 38 वर्षीया प्रियंका देवी व साली 40 वर्षीया मीना देवी के रूप में की गयी. थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, सीओ सिन्हा अभय कुमार ने बताया कि आश्रितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया के लिए वरीय अधिकारियों को सूचना दी गयी है. जानकारी के अनुसार, बनरिया गांव के शंकर चौधरी रविवार को बाइक पर पत्नी और साली को बैठा कर कैमूर के मोहनिया से अपने गांव बनरिया जा रहे थे. गिरधरिया मोड़ के ब्रिज के पास पहुंचे, तो तेज रफ्तार एक वाहन ने बाइक सहित तीनों को रौंद दिया. घटना के बाद एनएच-19 सड़क पर आधा घंटा तक जाम लगा रहा. इस हादसे में पत्नी व साली की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, गंभीर रूप से घायल शंकर चौधरी को एनएचएआइ के एंबुलेंस कर्मियों ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. इस घटना से सगे-संबंधी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो गिरधरिया मोड़ के पास सड़क दुर्घटना के समय तेज बारिश हो रही थी. इस दौरान बाइक का चक्का फिसलने से तीनों सड़क पर गिर गये और पीछे से आ रहे वाहन ने उन्हें कुचल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
