बाबू जगजीवन राम को दिया जाये भारतरत्न
Sasaram news. बाबू जगजीवन राम मानव कल्याण सेवा संस्थान ने बाबू जगजीवन राम की जयंती पर उन्हें याद किया. इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी की अध्यक्षता व संस्थान के उपाध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा के संचालन में बाबूजी के मूर्ति स्थल पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया.
जिले में विभिन्न संस्थानों ने बाबू जगजीवन राम को किया याद, मूर्ति पर किया माल्यार्पण फोटो-5- बाबू जगजीवन राम की मूर्ति स्थल पर खड़े संस्थान के लोग.प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस/सासाराम सदर
बाबू जगजीवन राम मानव कल्याण सेवा संस्थान ने बाबू जगजीवन राम की जयंती पर उन्हें याद किया. इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी की अध्यक्षता व संस्थान के उपाध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा के संचालन में बाबूजी के मूर्ति स्थल पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया. समारोह में अतिथियों का स्वागत अभिनंदन संस्थान के सचिव अरुण कुमार कौशल ने किया. संस्थान के अध्यक्ष ने कहा कि वैसे तो बाबूजी की कई उपलब्धियां हैं. लेकिन, उनमें सबसे बड़ी है 1971 में भारत के रक्षा मंत्री रहते हुए अपने सफल नेतृत्व में पाकिस्तान से युद्ध कर बांग्लादेश का निर्माण करवाना. इसमें 93000 पाकिस्तानी सैनिकों को आत्मसमर्पण करना पड़ा था, जो विश्व के इतिहास में पहली बार हुआ था. संस्थान के उपाध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान को हराकर दो भागों में उसे विभक्त कर बांग्लादेश को आजाद करने पर बांग्लादेश सरकार ने अपने देश का सर्वोच्च सम्मान से बाबूजी को सम्मानित किया था. ऐसे में इस विभूति को अपने ही देश से अब तक भारत रत्न नहीं दिया गया है. मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि बाबूजी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए. मौके पर अरुण कुमार कौशल, जगरोपन सिंह, संध्या सिंह, अंजू यादव, मधुमिता कुमारी, रूबी कुमारी, पायल कुमारी, जानवी कुमारी, मधु कुमारी, दयाशंकर सिंह कुशवाहा, निर्भय कुमार सिंह, ललन मोची, रोशन कुमार, दशरथ राम, अवनीश कुमार, अमित कुमार, अमित पटेल, कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, नारायण वौध, शिव कुमार सिंह,रविंद्र प्रसाद सिंह, सुशील कुमार, शिवजगी राम, सचिन कुमार, सत्येंद्र प्रसाद साह, अमित कुमार, विनोद पासवान, प्रभात कुमार, सुमंत कुमार, धनंजय मेहता, अशोक सिंह, दीपक कुमार सिंह, सुमित राज, महेंद्र सिंह, चितरंजन कुमार, शिवजी गुप्ता, मिथुन डोम, राजेंद्र पासवान, पीयूष कुमार, अवनीश कुमार, सचिन कुमार, विनोद पासवान, सत्येंद्र प्रसाद साह सहित अन्य मौजूद थे.उधर, अखिल भारतीय मीरा कुमार सोशल जस्टिस फोरम के तत्वावधान में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की 117वीं जयंती मनायी गयी. जिसकी अध्यक्षता धनंजय कुमार मेहता व संचालन रिंकू देवी ने किया. इस दौरान संगठन के नेताओं ने शहर में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस मौके पर रिंकू देवी ने कहा कि ने कहा कि बाबू जगजीवन राम एक महान स्वतंत्रता सेनानी व राष्ट्र निर्माता थे. सासाराम उतरी जिला पार्षद नेहा नटराज ने कहा कि बाबू जी ने जीवन पर्यन्त सासाराम लोकसभा से चुनाव जीतकर विश्व में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए आजीवन दलित पिछड़ों की लड़ाई लड़ते रहे. मीरा कुमार सोशल जस्टिस फोर के अध्यक्ष धनंजय मेहता ने बाबू जी को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की. मौके पर जावेद अख्तर,प्रदेश महासचिव कांग्रेस सहकारिता विभाग राजेन्द्र पासवान,रामनारायण राम, सुमंत कुशवाहा, भगवान सिंह, राधा प्रसाद, नवल किशोर, जहीर फारूकी, राजेश्वर कुशवाहा, मुन्ना भारती आदि मौजूद थे.
बाबू जगजीवन राम की जयंती धूमधाम से मनायी गयी
चेनारी. देश के महान स्वतंत्रता सेनानी, संविधान सभा के सदस्य, पूर्व उपप्रधानमंत्री सहित कई विभागों के केंद्रीय मंत्री रहे बाबू जगजीवन राम की 117वीं जयंती प्रखंड क्षेत्र के तेलारी गांव में धूमधाम से मनायी गयी. सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण के बाद उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस नेता हीराराम ने की. हीराराम ने कहा कि देश की आजादी से लेकर संविधान निर्माण, कांग्रेस पार्टी की मजबूती सहित केंद्र सरकार के रेल, रक्षा, श्रम, कल्याण सहित कई विभागों के वर्षों मंत्री रहने वाले बाबू जगजीवन राम आजीवन देश और बिहार के चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पित रहे. बाबू जगजीवन राम देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल से लेकर इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री काल तक में बेहद लोकप्रिय केंद्रीय मंत्री रहे. उनके सुपुत्र सुरेश राम ने गया लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का काम किया था. वहीं, प्रखंड क्षेत्र के पेवंदी गांव में भी कांग्रेस नेता प्रीतम राज बंटी के नेतृत्व में बाबू जगजीवन राम का जयंती समारोह मनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
