Sasaram News : प्रभारी मंत्री के इंतजार में अनुकंपा की नौकरी का नियुक्ति पत्र

अब तक जिले के शिक्षा विभाग में शिक्षकों व शिक्षाकर्मियों के आश्रित अनुकंपा की नौकरी की नियुक्ति पत्र वितरण का इंतजार कर रहे हैं.

By PRABHANJAY KUMAR | August 22, 2025 9:26 PM

सासाराम कार्यालय. जब पटना में मुख्यमंत्री ने अनुकंपा की नौकरी पाये अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया था, तो रोहतास जिले के करीब 250 लिपिक व परिचारी पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों में एक उम्मीद जगी थी कि उन्हें भी जल्द ही नियुक्ति पत्र मिलेगा. लेकिन, अब तक जिले के शिक्षा विभाग में शिक्षकों व शिक्षाकर्मियों के आश्रित अनुकंपा की नौकरी की नियुक्ति पत्र वितरण का इंतजार कर रहे हैं. लगातार बढ़ती तिथियों से अभ्यर्थियों के बीच असंतोष बढ़ता जा रहा है. सरकार ने इसी सप्ताह के शनिवार तक सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने की बात कही थी. पर, इसमें लेकिन लगता जा रहा है. इस संबंध में जिले के प्रभारी मंत्री सह भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि कुछ तकनीकी कारण से नियुक्ति पत्र का वितरण नहीं हो पा रहा है. जल्द ही विभाग नियुक्ति पत्र वितरण की तिथि तय करेगा. इधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि हम लोग पूरी तरह तैयार हैं. प्रभारी मंत्री के जिले में आने की तिथि का इंतजार कर रहे हैं. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, आगामी 28 अगस्त को जिले में दिशा की बैठक प्रस्तावित है. अगर दिशा की बैठक हुई, तो प्रभारी मंत्री का आगमन होगा. शायद उसी दिन अनुकंपा की नौकरी का नियुक्ति पत्र वितरण किया जायेगा. अनुकंपा की नौकरी के लिए चयनित अभ्यर्थियों के दिनचर्या का आलम यह है कि प्रतिदिन वे शिक्षा विभाग के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं कि कब नियुक्ति पत्र मिले और वे अपने स्कूल में योगदान कर सरकारी नौकर कहलाने लगे. पर, शिक्षा विभाग से उन्हें कोई तिथि नहीं मिल रही है. कुछ सोशल मीडिया पर तय होती तिथि से अपने को संतुष्ट कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है