Sasaram News : बाइक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, युवक गंभीर
थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित पीएनबी बैंक के पास आरा-सासाराम मुख्य पथ पर बाइक की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे एक वृद्ध व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गयी.
नोखा. थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित पीएनबी बैंक के पास आरा-सासाराम मुख्य पथ पर बाइक की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे एक वृद्ध व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गयी. जबकि, बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल है. मृतक की पहचान अररिया जिले के मरयगंज वार्ड एक के निवासी हेमंत यादव का साठ वर्षीय पुत्र तुलेश्वर यादव के रूप में हुई है. जबकि, बाइक सवार घायल युवक दिनारा थाना क्षेत्र के खरवत गांव निवासी स्व संजय राय के पुत्र अमित कुमार बताया जा रहा है. सड़क दुर्घटना का सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीएनबी बैंक के पास रविवार की दोपहर तुलेश्वर यादव के पैदल सड़क पार करने के दौरान विपरीत दिशा से एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पैदल व्यक्ति सड़क पर गिर पड़े और घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे में बाइक सवार अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस और आसपास के लोगों की मदद से दोनों घायल को नोखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने तुलेश्वर यादव को मृत घोषित कर दिया और घायल युवक अमित कुमार को प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया. उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया घटना के बाद बाइक जब्त कर थाना लाया गया है. पुलिस द्वारा मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
