बिहार के इस जिले को मिली अमृत भारत और वंदे भारत की सौगात, महज 13 घंटे में पूरा दिल्ली का सफर

बिहार : केंद्र की मोदी सरकार बिहार के सहरसा जिले को अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने जा रही है. खास बात यह है कि यह दोनों ट्रेनें अलग-अलग रास्तों से दिल्ली पहुंचेंगी, जिससे यात्रियों को अपनी सुविधा के हिसाब से ऑप्शन चुनने में आसानी होगी.

By Prashant Tiwari | April 17, 2025 6:10 PM

बिहार में चुनावी साल होने की वजह से कई बड़े ऐलान हो रहे हैं. बिहार के सहरसा से अब न सिर्फ अमृत भारत ट्रेन चलेगी, बल्कि अब जिले को वंदे भारत एक्सप्रेस की भी सौगात मिलने वाली है. केंद्र सरकार के इस फैसले से बिहार के यात्रियों को न सिर्फ मिलेगा, बल्कि राज्य की कनेक्टिविटी भी और मजबूत होगी. इससे यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए दो शानदार और इजी ऑप्शन मिल जाएंगे. खास बात ये है कि दोनों ट्रेनें अलग-अलग रास्तों से दिल्ली पहुंचेंगी, जिससे यात्रियों को अपनी सुविधा के हिसाब से ऑप्शन चुनने में आसानी होगी. 

मुजफ्फरपुर से दिल्ली अब सिर्फ 13 घंटे दूर 

वंदे भारत ट्रेन की बात करें तो ये हाईस्पीड ट्रेन सहरसा से चलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू और लखनऊ होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी. रेलवे के मुताबिक इस ट्रेन की तैयारी पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि मुजफ्फरपुर से दिल्ली तक का सफर सिर्फ 13 घंटे में पूरा हो जाएगा, जो लोगों के समय की काफी बचत करेगा.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अमृत भारत ट्रेन का रूट 

अब बात करें अमृत भारत ट्रेन की तो ये ट्रेन भी सहरसा से दिल्ली तक चलेगी, लेकिन इसका रूट अलग होगा. ये ट्रेन दरभंगा और सीतामढ़ी के रास्ते दिल्ली पहुंचेगी. इसका रैक हाल ही में बिहार पहुंच चुका है और समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से इसका ट्रायल भी हो गया है. उम्मीद है कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी में होने वाली एक रैली के दौरान इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि इन दोनों ट्रेनों की देखरेख यानी मेंटेनेंस की व्यवस्था सहरसा स्टेशन पर ही की गई है. इससे न सिर्फ ट्रेनों की स्थिति बेहतर रहेगी, बल्कि सहरसा स्टेशन पर रोजगार और सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी. (यह खबर इंटर्न श्रीती सागर ने लिखी है)

इसे भी पढ़ें : Bihar : महागठबंधन की बैठक में नहीं पहुंचे जगदानंद सिंह, तेजस्वी की अध्यक्षता में हो रही मीटिंग 

इसे भी पढ़ें : RJD विधायक को सता रहा मौत का डर, बोले- ‘मेरी हत्या के लिए मंगाया गया है हथियार’