Saran News : पूर्व के आवेदक बिना किसी शुल्क के अपडेट कर सेकेंगे अपना नामांकन फॉर्म

जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग ने स्नातक सत्र 2025-29 के तीसरे चरण के लिए नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को 14 सितंबर तक विस्तारित कर दिया है.

By ALOK KUMAR | September 11, 2025 9:38 PM

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग ने स्नातक सत्र 2025-29 के तीसरे चरण के लिए नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को 14 सितंबर तक विस्तारित कर दिया है. वहीं आवेदन को लेकर कई महत्वपूर्ण गाइडलाइन भी जारी किया गया है. नामांकन के लिए पहले व दूसरे चरण की प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन करने वाले जिन छात्र-छात्राओं का नाम किसी भी मेरिट लिस्ट में नहीं आ सका. वैसे छात्र-छात्राएं भी तीसरे चरण में आवेदन कर सकेंगे. ऐसे छात्र-छात्राओं को आवेदन के दौरान कॉलेज तथा विषय का विकल्प नामांकन फार्म में अपडेट करना होगा. इसके लिए उनसे दोबारा कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा.

पूर्व के आवेदन फॉर्म में ही वह कॉलेज तथा विषय का विकल्प बदल सकते हैं. इस संदर्भ में छात्र कल्याण विभाग के अध्यक्ष प्रो राणा विक्रम सिंह ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. उन्होंने बताया है कि तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर कॉलेजवार उपलब्ध सीटों की संख्या अपलोड कर दी गयी है. कई ऐसे विषय हैं. जिसमें सीट कम है. यही कारण है कि पूर्व में आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं का नाम मेधाअंक कम होने के कारण मेरिट लिस्ट में नहीं आ सका. वैसे छात्र-छात्राएं तीसरे चरण में आवेदन फार्म को अपडेट कर सकते हैं. जिसमें वह पूर्व में चयन किये गये कॉलेज तथा विषय को बदल सकते हैं. इसके लिए दोबारा आवेदन का शुल्क नहीं देना होगा. जो छात्र-छात्राएं नये सिरे से पहली बार आवेदन करेंगे. उन्हें ऑनलाइन आवेजन के लिए 500 रुपये शुल्क देना होगा. डीएसडब्ल्यू ने छात्रों से अपील करते हुए कहा है कि उसी विषय को नामांकन के लिए चयन करें. जिसमें सीट पर्याप्त है. जिससे तीसरे चरण की मेधा सूची में सभी छात्र-छात्राओं का नाम लिस्ट में आ सके.

स्पॉट एडमिशन नहीं लेगा विवि, यह नामांकन का अंतिम अवसर

डीएसडब्ल्यू ने स्पष्ट किया है कि इस बार विश्वविद्यालय स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया नहीं अपनायेगा. तीसरे चरण के बाद स्नातक के वर्तमान सत्र में नामांकन क्लोज कर दिया जायेगा. 20 सितंबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है. इसके लिए पूर्व में ही गाइडलाइन जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि पहले व दूसरे चरण के अंतर्गत करीब 30 हजार छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया है. अभी भी 12 हजार के करीब सीट छपरा, सीवान व गोपालगंज के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में उपलब्ध है. कला संकाय के अंतर्गत भूगोल, इतिहास, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, हिंदी आदि विषयों में सीट कम है. जिसकी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. तीसरे चरण के अंतर्गत ऑनलाइन अप्लाइ की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत 16 सितंबर तक मेरिट लिस्ट भी जारी कर दिया जायेगा. इसके बाद कॉलेज में निर्धारित प्रक्रिया के तहत नामांकन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है