बालू लदे दो वाहन हुए खराब, पांच घंटे तक लगा रहा जाम

नियमों को ताक पर रखकर गलत तरीके से ओवरटेक करते हैं वाहन चालक, आंदोलन के मूड में लोग. दिन के दस बजे तक जाम की स्थिति विकराल बनी हुई थी और दिघवारा पश्चिम रेलवे ढाला के दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों को जाम में फंसे देखा गया.

By Prabhat Khabar | April 25, 2024 10:58 PM

छपरा,दिघवारा. छपरा-हाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर दिघवारा पश्चिम रेलवे ढाला के समीप गुरुवार को बालू लदे दो वाहनों के खराब हो जाने के कारण लगभग पांच घंटे तक वाहनों के परिचालन पर असर पड़ा और इस रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें देखी गयी. जिसके कारण यात्रियों को खासा परेशान देखा गया. सुबह पांच बजे से लेकर दिन के दस बजे तक जाम की स्थिति विकराल बनी हुई थी और दिघवारा पश्चिम रेलवे ढाला के दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों को जाम में फंसे देखा गया. इस दौरान स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा परेशान होना पड़ा तो वहीं अन्य यात्रियों का भी गर्मी से बुरा हाल हो गया था. इतना ही नहीं इस सड़क पर बढ़ता अतिक्रमण और पुलिस की निष्क्रियता के कारण भी दिघवारा में हर दिन जाम की स्थिति भयावह हो रही है. ऐसे में यात्रियों को हर दिन जाम में फंसे देखा जा रहा है, मगर जाम से निजात दिलाने में प्रशासनिक तौर पर कोई पहल नहीं की जा रही है. जिससे लोगों में गहरी नाराजगी है. पिछले कई सप्ताह से दिघवारा के समीप हर दिन घंटों जाम लगता है. वहीं सुबह से देर रात तक यहां सैकड़ों वाहन जाम में फंसे नजर आते हैं. डीएम के आदेश के बाद भी इस सड़क मार्ग पर बालू लदे वाहनों के अलावे भारी वाहनों के परिचालन पर निश्चित समय तक न तो रोक लगी और न ही उसका कोई वैकल्पिक इंतजाम हो सका. लिहाजा हर दिन दिघवारा में जाम की स्थिति भयावह बनती जा रही है. जाम की स्थिति के विकराल होने से अब स्थानीय लोगों के अलावे दुकानदारों में गहरा आक्रोश दिख रहा है और सभी लोग आंदोलन का मूड बना रहे हैं. आपको बता दें कि बालू लदे वाहनों का परिचालन होने से दिघवारा रेलवे क्रॉसिंग के बंद होने के बाद दोनों छोर पर बालू लदे ट्रैकों की लंबी लाइन लग जाती है. इसी स्थिति के बीच ओवरटेक करके दूसरे वाहन भी आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं और फिर यही स्थिति भीषण जाम की वजह बन जाती है. ऐसे चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा किसी तरह की कोइ कार्रवाई नहीं किये जाने से चालकों के हौसले बुलंद है और उन लोगों के अंदर पुलिस का तनिक भी कोई भय नहीं दिखता है. वहीं सब्जी आढ़त के पास सड़क पर बढ़ता अतिक्रमण जाम की वजह बन जा रहा है. दिघवारा बस स्टैंड के समीप पार्किंग स्पेस नहीं होने के कारण भी लोग सड़क के किनारे ही वाहनों को पार्क कर सामानों की खरीद के लिए बाजार चले जाते हैं, फिर यही स्थिति जाम को भयावह बना देती है. सड़क का बढ़ता अतिक्रमण भी जाम की वजह बन रहा है, मगर ऐसे दोषी लोगों के खिलाफ प्रशासन की कोई कारवाई नहीं हो रही है. कई बार तो पुलिस की गाड़ी ही जाम में फंसी नजर आती है, तो एंबुलेंस पर सवार मरीजों का भी बुरा हाल हो जाता है. दिघवारा पश्चिम रेलवे ढाला के दोनों छोर पर ऑटो व टोटो चालक अपने वाहनों को पार्क करके सड़क को संकीर्ण बना देते हैं. ऐसे चालकों के खिलाफ रेल पुलिस भी मौन दिखती है. रेलवे क्रॉसिंग खुलने के बाद छोटे वाहनों का यही अतिक्रमण परेशानी की वजह बन जाता है. कई बार तो झड़प की स्थिति बन जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version