Saran News : पहले और आज के बिहार में हुआ है बदलाव : श्रवण कुमार
जिले के जलालपुर प्रखंड के कुमना खेल मैदान में रविवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ पड़ा.
छपरा. जिले के जलालपुर प्रखंड के कुमना खेल मैदान में रविवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ पड़ा. हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने की, जबकि संचालन जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने किया. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और प्रेम कुमार, पूर्व सांसद सुशील कुमार, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व विधायक रणधीर सिंह, भाजपा नेता राणा प्रताप डब्लू सिंह, लोजपा नेता सौरभ पांडेय तथा आरएलएम नेता ओमप्रकाश कुशवाहा समेत कई नेता मौजूद रहे. सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पहले का बिहार और आज का बिहार में काफी बदलाव हुआ है. 1990 के दशक के जंगलराज में लोग शाम होते ही घरों से बाहर निकलने से डरते थे. आज एनडीए सरकार के प्रयास से बिहार में चौबीसों घंटे सुरक्षित आवाजाही संभव है. बिजली हर घर तक पहुंची है और गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछा है. वहीं, पूर्व सांसद सुशील कुमार ने विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने चरवाहा विद्यालय खोला जबकि नीतीश कुमार ने पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना की. बिहार का असली जननायक कर्पूरी ठाकुर हैं. लेकिन लालू यादव ने उनका अपमान किया है. इस बार की चुनाव में जनता इसका जवाब जरूर देगी. भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह डब्लू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार बिहार के विकास के लिए लगातार कई योजनाएं ला रही है. सारण में भी कई योजनाओं पर इस समय काम चल रहा है. एनडीए सरकार पर लोगों का भरोसा बढ़ा है. उन्होंने बताया कि विपक्ष के पास इस समय कोई मुद्दा नहीं बचा है. जनता विकास के मायने समझ रही है. सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला और पूरे मैदान में एनडीए के समर्थन में जोरदार नारेबाजी होती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
