विवि से आश्वासन मिलते ही खत्म हुआ छात्र संगठन का अनशन

जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस में छात्रहित की विभिन्न मांगों को लेकर आरएसए के कार्यकर्ता पांच दिनों से अनशन पर बैठे थे.

By ALOK KUMAR | September 13, 2025 10:19 PM

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस में छात्रहित की विभिन्न मांगों को लेकर आरएसए के कार्यकर्ता पांच दिनों से अनशन पर बैठे थे. सभी मांगे विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्वीकार किये जाने के बाद अनशन समाप्त कर दिया गया. विश्वविद्यालय प्रशासन के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया. इस अवसर पर छात्र नेताओं ने कहा कि हम विश्वविद्यालय के विरोधी नहीं हैं. हम छात्र-छात्राओं के समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष कर रहे हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन को चाहिए कि वह छात्रों के साथ दुश्मनी का व्यवहार न करे. गुरु-शिष्य की परंपरा को आगे बढ़ाने और स्वस्थ लोकतंत्र में छात्र आंदोलनों का सम्मान करने की आवश्यकता है. विश्वविद्यालय केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं है, बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, भाषण प्रतियोगिता और अन्य गतिविधियों के माध्यम से छात्रों के समग्र विकास का केंद्र है. हम मुद्दों की राजनीति करते हैं, किसी व्यक्ति विशेष का विरोध नहीं. विश्वविद्यालय का कोई पदाधिकारी या कर्मचारी हमारा दुश्मन नहीं है. छात्रों के हित में संवाद और सहयोग जरूरी है. इसे जीत नहीं कहा जायेगा, बल्कि यह संघर्ष जारी रहेगा क्योंकि छात्रों के करियर और उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारा प्रयास निरंतर है. इस अवसर पर प्रशांत बजरंगी, उज्जवल कुमार सिंह, आशीष यादव उर्फ गुलशन यादव, विवेक कुमार विजय, विशाल सिंह, परमजीत सिंह कुशवाहा, पर्मेंद्र सिंह, अमरेश सिंह, सौरभ गोलू, आशीष कुमार, आकाश सिंह, अंकित सिंह, मनीष पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, आशुतोष मिश्रा, उत्कर्ष पाण्डेय, रमेश यादव, कर्णजीत कुशवाहा, रमेश मांझी, दीपा पाण्डेय, पुतुल कुमारी, संध्या कुमारी सहित दर्जनों छात्र कार्यकर्ता उपस्थित रहे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है