Saran News : वेतन और पेंशन की मांग को लेकर वित्तरहित कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर किया प्रदर्शन
प्रखंड के वाइडीबीएस कॉलेज के वित्तरहित शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध-प्रदर्शन के साथ अपने कार्य किया.
तरैया. प्रखंड के वाइडीबीएस कॉलेज के वित्तरहित शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध-प्रदर्शन के साथ अपने कार्य किया. प्राचार्य गीता कुमारी के नेतृत्व में वित्तरहित शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों ने संघ के आह्वान पर काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किये. प्राचार्य गीता कुमारी ने बताया कि बिहार वित्तरहित शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर वेतन,पेंशन व बकाये अनुदान का एक मुश्त भुगतान की मुख्य मांग को लेकर आज काला बिल्ला लगाकर विरोध – प्रदर्शन किया गया. वित्तरहित कर्मियों को मांग को सरकार वर्षो से टालमटोल कर लेकर चल रही है. वेतन,पेंशन व बकाये अनुदान नहीं मिलने पर वित्तरहित कर्मियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो गयी है. वित्तरहित कर्मियों ने मुख्यमंत्री से वेतन,पेंशन तथा बकाया एक मुश्त से भुगतान करने की मांग कर रहे है. काला बिल्ला कर विरोध प्रदर्शन करने वालों में प्राचार्य गीता कुमारी, अणु कुमारी, प्रो. जयशंकर प्रसाद, देवेन्द्र सिंह, महेश कुमार सिंह, ललन प्रसाद, रामाशंकर सिंह, राम सागर राय, शंकर सिंह, राजकुमार सिंह,एसपी सिंह, विनोद सिंह,जगदीश राय समेत अन्य कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
