Saran News : स्वास्थ्य सेवाओं में एआइ के प्रयोग से अवगत हुए छात्र-छात्राएं
राजेंद्र कॉलेज में पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया एवं सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में स्नेह एआइ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
छपरा. राजेंद्र कॉलेज में पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया एवं सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में स्नेह एआइ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को ऑनलाइन सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीक के प्रयोग के प्रति जागरूक करना और डिजिटल माध्यमों से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में उन्हें प्रेरित करना है. इस कार्यशाला में पीएफआइ की ओर से सौभिक बंदोपाध्याय एवं दीपिका बतौर रिसोर्स उपस्थित थे. कार्यशाला में स्वास्थ्य सेवाओं में एआइ के अनुप्रयोग, सुरक्षा, इसके लाभ और चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. सौभिक बंदोपाध्याय और दीपिका ने अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करते हुए छात्रों और कर्मचारियों को स्नेह एआइ के क्षेत्र में नवीनतम विकास के बारे में जानकारी दी. अंत छात्रों को स्नेह एआइ को मोबाइल में प्रायोगिक रूप से सिखाया गया और फीडबैक लिया गया. डॉ अनुपम कुमार सिंह ने कार्यशाला के आयोजन के लिए पीएफआइ और सेहत केंद्र का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों और कर्मचारियों को नयी तकनीकों के बारे में जानने का अवसर मिलता है. कार्यशाला के संचालन में नोडल अधिकारी डॉ अनुपम कुमार सिंह, डॉ देवेश रंजन, भावेश कुमार एवं जीवकार हैदर की महत्वपूर्ण भूमिका रही. कार्यशाला में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें जिसमें रोबिन, रुचि, कुशाग्र, विशाल एवं अभिषेक समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
