अचानक बढ़े वोल्टेज से दर्जनों घरो में हुआ शॉर्ट सर्किट

नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 और 15 में शुक्रवार को अचानक बिजली का वोल्टेज बढ़ जाने से दर्जनों घरों में शॉर्ट सर्किट हुआ.

By ALOK KUMAR | September 13, 2025 10:09 PM

मढ़ौरा. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 और 15 में शुक्रवार को अचानक बिजली का वोल्टेज बढ़ जाने से दर्जनों घरों में शॉर्ट सर्किट हुआ. इससे पंखे, फ्रिज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स सहित लगभग आठ से 10 लाख रुपये के उपकरण जलकर खाक हो गये. बिजली विभाग की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर को व्यवसायी विष्णु गुप्ता के नेतृत्व में बिजली ऑफिस पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि शुक्रवार सुबह से ही पूरे इलाके में वोल्टेज 130 से काफी अधिक हो गया था, जिसके कारण उनके घरों में लगे पानी के मोटर, पंखे, इन्वर्टर, टीवी, और मोबाइल चार्जर जैसे उपकरण खराब हो गये. उन्होंने आरोप लगाया कि इस समस्या की जानकारी बार-बार कनीय अभियंता और बिजली मिस्त्री को दी गई, लेकिन किसी ने भी कोई कार्रवाई नहीं की. ग्रामीणों के अनुसार, कनीय अभियंता का सरकारी नंबर शुक्रवार रात से ही बंद आ रहा था और मिस्त्री ने उनसे जेई से बात करने को कहा. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बिजली विभाग से इस नुकसान की भरपाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है