Saran News : स्कॉर्पियो की चपेट में आकर सात साल की बच्ची की मौत

डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलुआ में मुख्य मार्ग पर शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में सात साल की बच्ची की स्कॉर्पियो की चपेट में आकर मौत हो गयी.

By ALOK KUMAR | September 13, 2025 10:03 PM

छपरा/डोरीगंज. डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलुआ में मुख्य मार्ग पर शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में सात साल की बच्ची की स्कॉर्पियो की चपेट में आकर मौत हो गयी. मृतका बलुआ गांव निवासी शंभू राय की पोती नेहा कुमारी थी. जानकारी के अनुसार वह अपनी दादी के साथ बाजार जा रही थी. इसी क्रम में पटना से छपरा की ओर जा रहे तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. वाहन की रफ्तार इतनी अधिक थी की बच्ची दुर्घटना के बाद कुछ दूर जाकर गिर गयी और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद स्कार्पियो चालक फरार हो गया. सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने छपरा पटना मुख्य मार्ग एनएच 19 को जाम कर दिया और उचित मुआवजा देने की मांग करने लगे. साथ ही ग्रामीणों का कहना था कि एनएच 19 पर विगत कुछ दिनों से सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ी है. वाहन चालकों का रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं होने से दुर्घटना आये दिन बढ़ रही है. जाम की सूचना मिलने के बाद डोरीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है