Saran News : सारण जिला फर्टिलाइजर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने मेराज अहमद

सारण डिस्ट्रिक्ट फर्टिलाइज़र एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों उर्वरक विक्रेता शामिल हुए.

By ALOK KUMAR | September 2, 2025 10:02 PM

अमनौर. सारण डिस्ट्रिक्ट फर्टिलाइज़र एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों उर्वरक विक्रेता शामिल हुए. बैठक में जिले की नई कमिटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया और अलग–अलग प्रखंडों से आये विक्रेताओं को नई जिम्मेदारियां सौंपी गयी. बैठक में मेराज अहमद (इसुआपुर) को जिलाध्यक्ष चुना गया. वहीं, अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों का चयन किया गया. संतोष कुमार सिंह ( मढ़ौरा)जिला उपाध्यक्ष, सुजीत कुमार जिलासचिव, रितेश कुमार (मकेर) जिला कोषाध्यक्ष, रमेश किशोर सिंह (तरैया) जिला सदस्य ,मुकुंद प्रसाद (बनियापुर) जिला सदस्य, अनिल कुमार साहनी (पानापुर) जिला सदस्य के रूप में चयन किया गया. इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली और कहा कि वे संगठन के प्रति निष्ठावान रहते हुए किसानों की समस्याओं के समाधान और उनके हितों की रक्षा के लिए हमेशा संघर्षरत रहेंगे. नवगठित कमिटी की सूचना जिला पदाधिकारी सारण, जिला कृषि पदाधिकारी सारण, जिला परिषद अध्यक्ष सारण और उपविकास आयुक्त सारण को उपलब्ध करायी गयी ताकि आगे संगठनात्मक कार्यवाही सुचारू रूप से संचालित की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है