Chhapra News : इलाज के दौरान दुष्कर्म का आरोपित अस्पताल से फरार

Chhapra News : दुष्कर्म के गंभीर आरोप में गिरफ्तार एक आरोपी इलाज के दौरान पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल से फरार हो गया.

By ALOK KUMAR | April 5, 2025 4:27 PM

छपरा. दुष्कर्म के गंभीर आरोप में गिरफ्तार एक आरोपी इलाज के दौरान पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल से फरार हो गया. सूत्रों के अनुसार, आरोपी को सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र से दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमचसीएच में भर्ती कराया था. लेकिन शुक्रवार देर रात करीब दो बजे वह अस्पताल से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं. इस संदर्भ में पूछे जाने पर एसपी डॉ कुमार आशीष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों से जवाब-तलब किया गया है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. हम पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रहे हैं. सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और जल्द ही आरोपी को फिर से गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

एक सप्ताह के अंदर दूसरी घटना

विदित होगी एक सप्ताह के अंदर कैदियों की भागने की या दूसरी घटना है. चार दिन पूर्व ही चोरी के मामले में गिरफ्तार एक कैदी सीसीटीवी कैमरे के तार की मदद से मंडलकारा से फरार हो गया था. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे 24 घंटे के अंदर ही सीवान से गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है