Saran News : एनइ रेलवे मेंस कांग्रेस की आउटडोर शाखा कार्यालय का हुआ उद्घाटन
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ एनइ रेलवे मेंस कांग्रेस की छपरा आउटडोर शाखा कार्यालय का उद्घाटन रविवार को छपरा जंक्शन रेलवे परिसर में हुआ.
छपरा. पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ एनइ रेलवे मेंस कांग्रेस की छपरा आउटडोर शाखा कार्यालय का उद्घाटन रविवार को छपरा जंक्शन रेलवे परिसर में हुआ. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश पांडेय के साथ मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, मंत्री राकेश पाल और संगठन मंत्री एम आलम भी उपस्थिति थे. वहीं बलिया शाखा सचिव शशिकांत तिवारी, अध्यक्ष अशोक राम, रनिंग शाखा अध्यक्ष हेमंत यादव, मण्डल उपाध्यक्ष बिट्टू यादव तथा भटनी से मनी सिंह भी समारोह में शामिल हुए. छपरा आउटडोर शाखा के सचिव संजय तिवारी और अध्यक्ष मनोरंजन, मकेनिकल शाखा सचिव दीपक कुमार एवं अभिनव कुमार के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि पांडेय ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि एनइ रेलवे के कर्मचारियों ने एनईआरएमसी पर विश्वास कर प्रचंड जीत दिलायी है. संगठन कर्मचारियों के विश्वास पर खरा उतरने के लिए सदैव तत्पर रहेगा. मण्डल मनोज ने कहा कि संगठन ईमानदारी से कर्मचारियों के हित में कार्य करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
