Saran News : रेल लाइन पर अज्ञात युवक का कटा शव बरामद
थाना क्षेत्र अंतर्गत रेल लाइन पर सोमवार को एक 25 वर्षीय युवक का कटा हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.
छपरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत रेल लाइन पर सोमवार को एक 25 वर्षीय युवक का कटा हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. युवक की जेब से कटिहार से अंबाला का ट्रेन टिकट बरामद हुआ है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह बाहर से आया था. लेकिन खून से भीगने के कारण उसमें स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है और मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि शव की पहचान के लिए आसपास के थानों से संपर्क किया गया है, लेकिन फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया है और घटना की सभी संभावित कोणों से जांच की जा रही है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह मामला आत्महत्या का है, दुर्घटना का या किसी और वजह से हुई मौत का.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
