Saran News : नगरा में धूमधाम से निकाली गयी महावीरी झंडा जुलूस, जय श्रीराम के नारों से गूंजा पूरा क्षेत्र
प्रखंड क्षेत्र के नगरा में रविवार को महावीरी झंडा जुलूस का आयोजन पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया. इस मौके पर नगरा बाजार और आसपास का इलाका पूरी तरह से भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया.
नगरा. प्रखंड क्षेत्र के नगरा में रविवार को महावीरी झंडा जुलूस का आयोजन पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया. इस मौके पर नगरा बाजार और आसपास का इलाका पूरी तरह से भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया. डीजे और आर्केस्ट्रा की धुन पर युवा ‘जय श्रीराम’ के नारों के साथ थिरकते नजर आए. जगह-जगह लोगों ने जुलूस का स्वागत किया और माहौल पूरी तरह आस्था और उत्साह से ओत-प्रोत रहा. जुलूस में बन्नी, कादीपुर, बंगरा, नगरा,रौजा मसीहन टोला, अरवा कोठी, अफौर समेत अन्य गांवों से लाइसेंस धारकों द्वारा झंडा जुलूस निकाला गया. हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उमड़ पड़े और जुलूस का हिस्सा बने. धार्मिक उल्लास का नजारा ऐसा था कि लोगों ने छतों और गलियों से भी झंडे की शोभायात्रा का स्वागत किया. पुलिस प्रशासन की सख्त चौकसी में जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे. यहां बताते चले कि इस महावीरी झंडा जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था में नगरा थाना समेत अन्य थानों की पुलिस लगायी गयी थी, जिसमें अन्य जिले से करीब दो सौ से अधिक पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी, जो पूरी चौकसी के साथ हर गली-मोहल्ले और जुलूस मार्ग पर नजर बनाए हुए थे. वहीं इस मौके पर नगरा बीडीओ अनुभव कुमार, सीओ अभिषेक कुमार, नगरा थानाध्यक्ष राहुल कुमार खुद जुलूस के साथ बने रहे और लगातार स्थिति का जायजा लेते रहे. इसके अलावा जिले से पहुंचे आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे और प्रशासनिक स्तर से हर छोटी- बड़ी गतिविधि पर नजर बनाए रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
