Saran News : गांधी चौक पर गुजरात के प्रसिद्ध श्री कृष्ण मंदिर में विराजेंगी मां दूर्गा
जिला मुख्यालय का हृदय स्थल कहा जाने वाला गांधी चौक पर इस नवरात्र में अहमदाबाद गुजरात के प्रसिद्ध श्री कृष्ण मंदिर का दर्शन होगा और मां मां दूर्गा इसी में विराजेंगी.
छपरा. जिला मुख्यालय का हृदय स्थल कहा जाने वाला गांधी चौक पर इस नवरात्र में अहमदाबाद गुजरात के प्रसिद्ध श्री कृष्ण मंदिर का दर्शन होगा और मां मां दूर्गा इसी में विराजेंगी. श्री कृष्ण मंदिर को पंडाल के रूप में आकार देने के लिए काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. पूजा समिति और सदस्य काफी खुश हैं की एक बार फिर उन्हें शानदार रूप में पंडाल बनाने के लिए जगह मिल चुका है. पिछले साल डबल डेकर निर्माण की वजह से पंडाल निर्माण में बाधा पहुंच रही थी.
रविवार को प्रभात खबर की टीम नगर निगम क्षेत्र के गांधी चौक पर पहुंची तो पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा जो जानकारी दी गयी वह दिल को सुकून देने वाली थी. क्योंकि जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले के लोगों को इस बार गांधी चौक पर कुछ खास देखने का मौका मिलेगा. समिति के सदस्यों ने बताया कि यह पूजा समिति 35 साल पुरानी है. यहां मां नवदुर्गा विराजमान होती हैं. इस नवरात्र में समिति शहरवासियों को गुजरात अहमदाबाद के चर्चित श्री कृष्ण मंदिर के प्रतिरूप का दर्शन कराएगी. इस पंडाल को बनाने के लिए कोलकाता से कारीगर बूलाये गये हैं. पंडाल निर्माता और कारीगर ज्योति दादा सात दिनों से काम में लगे हुए हैं और अगले 12 दिन में 85 प्रतिशत काम पूरा कर देंगे. 22 सितंबर से नवरात्र शुरू हो रही है. 26 तक इस फाइनल रूप दे दिया जायेगा. इस बार पूजा समिति में कई नये सदस्य आये हैं ऐसे में बड़े उत्साह के साथ पूजा आयोजन और पंडाल निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं.पहली बार बन रहा शहर में श्री कृष्ण मंदिर
सारण में गुजरात के श्री कृष्ण मंदिर के प्रतिरूप पंडाल का निर्माण पहली बार हो रहा है. जैसा कि समिति के द्वारा दावा किया जा रहा है. ऐसे में जिले के लोगों को कुछ खास देखने का अवसर मिलेगा. पंडाल बना रहे कारीगर ज्योति दादा ने बताया कि करीब 15 दिन और लगेंगे. पंडाल के निर्माण में 700 बांस, 1300 लकड़ी का बीट और 2700 मीटर कपड़ा और लगभग 10 क्विंटल रस्सी, 02 बोरा कील लग जायेगा. पूरे पंडाल के निर्माण में 8.10 लाख रुपये लगेंगे. पंडाल निर्माण जिम्मेदारी चर्चित पंडाल निर्माता विपिन यादव को दी गयी है. अन्य सामान्य भी लगेंगे. दूसरे राज्यों से से बुलाये गये टीम के माध्यम से बेहतर लाइटिंग होगी. आधा किलोमीटर तक के घरों को और सड़क को सजाया जायेगा. पूजा समिति के अध्यक्ष बी सिंह, सचिव चंदन कुमार ,अभिषेक कुमार उपाध्यक्ष गोविंद श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष बालेश्वर राय, धर्मेंद्र कुमार, पिंटू कुमार गुप्ता, प्रदुम कुमार आदि ने बताया कि तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है जल्द ही पंडाल अपना आकार लेता दिखाई देगा.एक पुलिस पदाधिकारी ने 1990 में पूजा की की थी शुरुआत
गांधी चौक पूजा पंडाल समिति के सदस्यों ने बताया कि सबसे पहले यहां पर आधिकारिक रूप से पूजा का आयोजन 1990 में हुआ था. जब एक पुलिस पदाधिकारी अंजन सिंह ने मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित की. उनका साथ दिया बालेश्वर सिंह ने, अभय कुमार ने, इंद्रजीत राय ने और अन्य स्थानीय लोगों ने इसमें सदस्य बनते हुए पूजा को भव्य रूप दिया. आज 35 वर्ष हो गये और हर साल यह पूजा पंडाल अपने आप में बेहतरी लाते हुए सारण के लोगों का शानदार मनोरंजन करता है और पूजा पाठ का आयोजन करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
