Saran News : परसा बाजार के आजाद चौक पर स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन

प्रखंड के आजाद चौक परसा बाजार में मंगलवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन सीएचसी इसुआपुर की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तूलिका कुमारी व स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि दीनदयाल राय ने संयुक्त रूप से सीता काट कर किया.

By ALOK KUMAR | September 2, 2025 10:03 PM

इसुआपुर. प्रखंड के आजाद चौक परसा बाजार में मंगलवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन सीएचसी इसुआपुर की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तूलिका कुमारी व स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि दीनदयाल राय ने संयुक्त रूप से सीता काट कर किया. इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा सुगमता से उपलब्ध हो सके. यहां उपकेंद्र खुल जाने से लोगों को 151 प्रकार की दवाएं यही उपलब्ध हो जायेगी. बीपी, शुगर प्रेगनेंसी कीट, पेट से संबंधित बीमारियों समेत प्राथमिक चिकित्सा जैसी सुविधाओं के लिए अब इसुआपुर जाने से लोगों को निजात मिलेगी. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि दीनदयाल राय, स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अनिल कुमार मांझी, सीएचओ ऋषभ कुमार, एएनएम शीला कुमारी, शैलेंद्र राम, नवलेश सिंह, बिगन महतो समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है