रनिंग स्टाफ रूम की व्यवस्था पर जीएम ने जतायी नाराजगी, तत्काल सुधार के दिये निर्देश

पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक उदय बोर वानकर व डीआरएम वाराणसी आशीष जैन ने शनिवार को छपरा जंक्शन का औचक निरीक्षण किया.

By ALOK KUMAR | September 13, 2025 10:14 PM

छपरा. पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक उदय बोर वानकर व डीआरएम वाराणसी आशीष जैन ने शनिवार को छपरा जंक्शन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म, अधिकारी विश्रामालय, रनिंग स्टाफ विश्रामालय, सीसीटीवी नेटवर्क, रौशनी की व्यवस्था तथा अन्य जरूरी सुविधाओं का जायजा लिया. रनिंग स्टाफ विश्रामालय की स्थिति पर महाप्रबंधक ने विशेष ध्यान देते हुए वहां भवन में हो रहे पानी के लीकेज और खुले नाले को देखकर कड़ी आपत्ति जतायी. उन्होंने तत्काल इन खामियों को ठीक करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. साथ ही उन्होंने अपने एक अधिकारी को निर्देशित किया कि वे रात में वहीं विश्राम करें, ताकि वास्तविक समस्याओं को समझा जा सके. चिकित्सा व्यवस्था पर पूछे गए सवाल पर महाप्रबंधक ने कहा कि इतने बड़े स्टेशन पर बेहतर चिकित्सा सुविधा होना आवश्यक है और इसके लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने स्टेशन पर मौजूद भोजनालय का भी निरीक्षण किया और वहां स्वच्छता, गुणवत्ता और पर्याप्त रौशनी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. रूट रिले इंटरलॉकिंग प्रणाली का भी उन्होंने निरीक्षण किया और क्रू लॉबी में मौजूद क्रू सदस्यों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी. निरीक्षण के दौरान ऑल इंडिया रेलवे मेंस कांग्रेस छपरा शाखा की ओर से महाप्रबंधक का स्वागत किया गया. शाखा मंत्री संजय तिवारी के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधियों ने रेल कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. इस अवसर पर अभिनव कुमार, मुन्ना कुमार राय, शांतनु कुमार, अजय कुमार राय, सत्येंद्र चौरसिया, मदन पासवान व अशोक राय उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है