Saran News : 14 तक होगा पीजी, यूजी तथा वोकेशनल कोर्स में नामांकन व आवेदन

जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग में वोकेशनल विषयों में नामांकन की तिथि तथा पीजी सत्र 2024-26 तथा स्नातक के तीसरे चरण में नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाइ की तिथि 14 सितंबर तक बढ़ा दी है.

By ALOK KUMAR | September 10, 2025 9:32 PM

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग में वोकेशनल विषयों में नामांकन की तिथि तथा पीजी सत्र 2024-26 तथा स्नातक के तीसरे चरण में नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाइ की तिथि 14 सितंबर तक बढ़ा दी है. तिथि विस्तारित करने के संदर्भ में डीएसडब्ल्यू प्रो राणा विक्रम सिंह ने कुलपति के निर्देश पर पत्र भी जारी कर दिया है.

विदित हो कि पीजी व यूजी में नामांकन के लिए 10 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाइ की अंतिम तिथि निर्धारित थी. लेकिन छात्र हित में ध्यान में रखते हुए तिथि बढ़ायी गयी है. वहीं वोकेशनल विषयों में नामांकन भी 10 सितंबर तक ही लिया जाना था. लेकिन छात्र हित में इसकी तिथि भी 14 सितंबर तक विस्तारित कर दी गयी है. छात्र कल्याण विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर सभी कॉलेज के प्राचार्यों को भी इस संदर्भ में सूचना भेज दी है. साथ ही कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर भी जानकारी प्रकाशित किये जाने का निर्देश दिया गया है. डीएसडब्ल्यू ने बताया की तिथि विस्तारित करने की जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर भी जारी की गयी है.

पांच वोकेशनल विषयों में हो रहा है नामांकन

विश्वविद्यालय के अंतर्गत पांच वोकेशनल विषयों में नामांकन लिया जा रहा है. इसके लिए जिन छात्र-छात्राओं ने अप्लाइ किया था. उनकी मेधा सूची पूर्व में ही जारी की गयी थी. छपरा के राजेंद्र कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, सीवान के डीएवी कॉलेज आदि में वोकेशनल विषयों के अंतर्गत बीबीए, बीसीए, बीजेएमसी, बायोटेक तथा फिश एंड फिशरी के अंतर्गत नामांकन हो रहा है. नामांकन के लिए 243 छात्र-छात्राओं का नाम पहली मेधा सूची में आया है. जिन छात्र-छात्राओं का नाम मेधा सूची में आया है. अब वह विस्तारित अवधि में 14 सितंबर तक नामांकन करा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है