बिहार में मॉब लिंचिंग के शिकार हुए तीन व्यवसायी, गाय चोर समझ कर भीड़ ने बंधक बना पीटा, जानें पूरा मामला

mob lynching news bihar: सारण जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. छपरा में मॉब लिंचिंग के शिकार तीन व्यवसायी हो गये. भीड़ ने गाय चोर समझकर तीन व्यवसाइयाें को बंधक बना जमकर पीटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधक बने तीनों व्यवसायियों को छुड़ाकर सीएचसी में भर्ती कराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2022 8:31 PM

छपरा. सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में तीन मवेशी व्यवसायियों को बंधक बनाने के बाद मारपीट कर घायल कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधक बने तीनों व्यवसायियों को छुड़ाकर सीएचसी में भर्ती कराया. घटना मंगलवार की रात दो बजे के करीब की है. घायलों में बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के स्व. छविलाल यादव के 60 वर्षीय पुत्र बगेला यादव, सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के अकिल टोला गांव निवासी सीताराम राय के पुत्र उपेंद्र कुमार राय और देवरिया थाना क्षेत्र के रामपुर आउनी गांव निवासी सुदामा यादव के 23 वर्षीय पुत्र प्रदुमन यादव शामिल हैं.

भीड़ ने चोर-चोर शोर मचाकर कर दी पिटाई

घायलों ने बताया कि वे सीवान से गाय खरीद कर पिकअप वैन से सीवान-सीतलपुर एसएस 73 मुख्य मार्ग से मशरक के रास्ते पटना के बख्तियारपुर मेला जा रहे थे. इसी दौरान पिकअप वैन पर ही एक गाय अचानक बैठ गयी, जिसको मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में गाय को गाड़ी से उताकर फिर से चढ़ाया जा रहा था, तभी गांव वाले चोर-चोर का शोर मचाकर पीटने लगे और बिना कोई साक्ष्य जुटाये रस्सी से बांध दिया गया.

आधा दर्जन अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

हंगामे की खबर पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने तीनों मवेशी व्यापारियों की जान बचायी. थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में व्यवसायी उपेंद्र कुमार राय द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें देवरिया गांव के राजेंद्र साह, उनकी पत्नी, शैलेश साह और पिंटू साह को नामजद, जबकि आधा दर्जन अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में दो लाख रुपये छीनने और बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है.

Also Read: हाजीपुर मे पत्नी की विदाई कराने पहुंचे युवक को बनाया बंधक, परिजनों ने पुलिस से लगायी छुड़ाने की गुहार
पटना में फसल काटने को लेकर मारपीट

पटना के घोसवरी टाल के मालपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान फायरिंग होने की बात बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार जमीन पर फसल काटने को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने भिड़ गये. हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. सम्यागढ़ ओपी पुलिस ने दो पक्षों से 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

Next Article

Exit mobile version