अवैध वसूली के लिए बालू लदे ट्रक का पीछा करने वाले 9 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, सारण एसपी ने किया सस्पेंड

बालू के काले कारोबार में लिप्त सरकारी कर्मियों पर फिर एकबार कार्रवाई हुई है. सारण एसपी ने 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया है.

By Prabhat Khabar | October 31, 2021 3:15 PM

बालू माफियाओं से सांठ-गांठ और बालू के अवैध कारोबार में लिप्त रहने वाले सरकारी कर्मियों पर कार्रवाई लगातार जारी है.सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बालू ट्रकों से अवैध वसूली के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. वहीं, होमगार्ड के पांच जवानों को ड्यूटी से हटा दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक के अनुसार जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, उनमें सहायक अवर निरीक्षक धीरेंद्र सिंह, हवलदार प्रयाग सिंह, सिपाही नीरज कुमार सिंह व कमलेश यादव शामिल हैं. एसपी ने जिन गृहरक्षकों को ड्यूटी से वंचित कर लाइन हाजिर किया है, उनमें गृह रक्षक अभिषेक कुमार, शिव नंदन राय, मुक्तेश्वर साह, रघुनाथ राय व आशुतोष मिश्रा शामिल हैं.

एसपी ने इस पूरे मामले में सोनपुर तथा मकेर के थानाध्यक्ष से भी जवाब तलब किया है. इसकी वजह थानाध्यक्षों का अपने अधीनस्थ कर्मियों पर नियंत्रण नहीं होना बताया जाता है. यह कार्रवाई मकेर व सोनपुर थाना क्षेत्र में बालू परिवहन करने वाले ट्रकों से अवैध वसूली के आरोप में किया गया है. एसपी ने बताया कि अवैध वसूली संबंधित वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले की जांच मढ़ौरा एसडीपीओ से करायी गयी थी.

Also Read: Bihar: मदरसा के क्लास रूम में मिला लापता किशोरी का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

जांच के दौरान पाया गया कि मामला 26 अक्तूबर की सुबह का है. उस दिन पुलिसकर्मियों और होमगार्ड जवानों ने अवैध वसूली के लिए ट्रकों का पीछा किया था. सोनपुर थाना के पुलिसकर्मियों ने बालू लदे ट्रकों का काफी दूर तक पीछा किया गया, जिसमें होमगार्ड भी शामिल थे. 27 अक्तूबर को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version