Saran News : सोनपुर में 15 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
सोनपुर थाना क्षेत्र के नेवलटोला सबलपुर में गांजा तस्करी की गुप्त सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर एक व्यक्ति को 15 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है.
सोनपुर. सोनपुर थाना क्षेत्र के नेवलटोला सबलपुर में गांजा तस्करी की गुप्त सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर एक व्यक्ति को 15 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान आमोद राय के रूप में हुई है, जबकि उसका भाई और मुख्य आरोपित लालबाबू राय मौके से फरार हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि पूर्व के गांजा मामले का आरोपित लालबाबू राय अपने भाई आमोद राय के साथ मिलकर अपने घर में गांजा छिपाकर रखे हुए है और मोटरसाइकिल के माध्यम से उसे कहीं भेजने की तैयारी में है. सूचना मिलते ही सोनपुर थाना की पुलिस टीम एवं अंचलाधिकारी के नेतृत्व में बताये गये स्थान पर छापेमारी की गयी. जैसे ही पुलिस टीम ने चिह्नित घर की घेराबंदी की, दो व्यक्ति घर से भागने लगे. उनमें से एक भागने में सफल रहा, जबकि दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम आमोद राय बताया, जो नेवलटोला, थाना सोनपुर का निवासी है. तलाशी के दौरान पुलिस ने सभी विधिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए आमोद राय के कमरे से 15 किलोग्राम गांजा बरामद किया. इसके अलावा, घर के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी. बरामद गांजा और मोटरसाइकिल को जब्त करते हुए सोनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आमोद राय को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार आरोपित की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
