छपरा में झोपड़ी में घुसा ट्रक, दो की मौत

सारण : जिले में बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक घटना छपरा के भगवान बाजार थाना के ब्रहापुर की बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक झोपड़ी पर गिर गया जिसमें दबकर दो युवकों की मौत हो गयी. मरने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 11:01 AM

सारण : जिले में बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक घटना छपरा के भगवान बाजार थाना के ब्रहापुर की बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक झोपड़ी पर गिर गया जिसमें दबकर दो युवकों की मौत हो गयी. मरने वाले में ब्रहापुर निवासी राजा चौधरी और जितेंद्र चौधरी शामिल हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. वहीं घटना के बाद पहुंची पुलिस का लोगों ने विरोध किया.

स्थानीय लोगों की माने तो यह घटना पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रकवालों से की जा रही अवैध वसूली के क्रम में हुई है. लोगों का कहना है कि पुलिस वाले ट्रक से अवैध वसूली करते हैं. इस कारण ट्रक वाले तेज रफ्तार में भागते हैं. पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने में जुटी है.